पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद अगर ब्रांडेड शराब की बोतलें गटक रहे हैं, तो सावधान हो जाएं. कानून तोड़ने के साथ ही आप अपनी जान भी जोखिम में डाल रहे हैं. जिले के फतुहा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो झारखंड से कच्चा स्प्रिट मंगवा कर बिहार में ही ब्रांडेड कंपनियों की नकली विदेशी शराब तैयार कर रहा था.
हजारों लीटर स्प्रिट बरामद
जानकारी अनुसार फतुहा थाना पुलिस ने सूपनचक गांव के पास एनएच-30 फोरलेन से गिट्टी लदे हाइवा ट्रक से पचास ड्रम (1750 लीटर) स्प्रिट बरामद किया है. साथ ही ट्रक के आगे चल रहे ऑल्टो सवार स्प्रिट डीलर और ट्रक चालक समेत छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है. पूछताछ के क्रम में ये बात सामने आई कि स्प्रिट रांची से लाया जा रहा था और उसे वैशाली के लालगंज पहुंचना था.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि झारखंड से कच्चा स्प्रिट लाकर बिहार के कई जिलों में ब्रांडेड कंपनी की शराब तैयार की जाती है और फिर लोकल स्तर पर रैपर छपाई कर उसकी बॉटलिंग की जाती है. इसके बाद उसे ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बेचा जाता है. उन्होंने बताया कि जून महीने में भी ट्रक पर लदा 5000 लीटर कच्चा स्प्रिट बरामद किया था. उस वक्त भी गिरफ्तार लोगों ने बताया था कि झारखंड से स्प्रिट लाया गया था और वैशाली पहुंचाना था.
512 कार्टन विदेशी शराब बरामद
बता दें कि स्प्रिट बरामद करने के साथ ही फतुहा थाना पुलिस ने नयका रोड स्थित निर्माणाधीन मकान से 512 कार्टन विदेशी शराब भी बरामद की है. बरामद शराब इम्पेरियर ब्लू और मैकडोवेल ब्रांड की है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक पिकअप वैन और एक फोर व्हीलर भी बरामद की है. जब्त शराब की कीमत करीब तीस लाख आंकी गई है. हालांकि, इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें -
Bihar News: अस्पताल बना 'मयखाना', शाम ढलते ही स्टाफ क्वाटर में चलती है शराब पार्टी, VIDEO वायरल