वैशाली: बिहार में इन दिनों अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. बेखौफ अपराधी आए दिन बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला एनएच-19 के अंजनपीर का है जहां अपराधियों ने होटल में घुसकर होटल मालिक को गोली मार दी. अपराधिओं की ओर से की गई इस फायरिंग में होटल मालिक के साथ ही एक और युवक को भी गोली लग गई.


बेहतर इलाज के लिए भेजा पटना


गोली लगने की वजह से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मिली जानकारी अनुसार कल देर शाम अपराधियों ने होटल में घुसकर व्यवसायी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और फरार हो गए. इधर, स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.


घटनास्थल से कई खोखे किए बरमाद


इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं. पुलिस गोलीबारी के पीछे का कारण आपसी रंजिश मान रही है. घटना के संबंध में सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि घटना में घायल दोनों देर शाम होटल में बैठे हुए थे. इसी दौरान अपराधी आए और गोलीबारी की, जिसमें दोनों जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए पटना भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें-


बिहार में चुनाव से पहले RJD को बड़ा झटका, कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह का पार्टी से इस्तीफा


बिहार: जेल में बंद बाहुबली विधायक अनंत सिंह इस पार्टी के टिकट पर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव