Deoghar Ropeway Accident: झारखंड के देवघर स्थित त्रिकुट पहाड़ के रोपवे की रोप टूटने के कारण हुए हादसे का शिकार हुए 32 लोगों को अब तक बचा लिया गया है. जबकि 15 लोग अब भी फंसे हैं. वहीं, तीन लोगों की मौत हो चुकी है. मंगलवार की सुबह 6 बजे से फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा. इस दौरान ऊपर ट्रॉली में फंसे बाकी लोगों को सेना की हेलिकॉप्टर की मदद से सुरक्षित निकाला जाएगा. 


ड्रोन की मदद से पहुंचाया जा रहा खाना


बता दें कि अभी तीन ट्रॉलियों में 15 लोग फंसे हुए हैं. अंधेरा होने के कारण सोमवार शाम 6 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया है. जिन लोगों को सुरक्षित निकाला गया है, उन सबको देवघर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ऊपर ट्रॉली में जो फंसे हैं, उनके परिजन नीचे इंतजार कर रहे हैं. इधर, रात में ड्रोन की मदद से उपर फंसे लोगों तक पानी, खाने का सामान भेजा जा रहा.


Arrah Road Accident: स्कॉर्पियो ने पैदल जा रहे दो राजमिस्त्री समेत तीन को रौंदा, तीनों की हुई मौत


इस संबंध में देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जानकारी दी कि फंसे हुए लोगों को इंडियन एयरफोर्स, इंडियन आर्मी, एनडीआरएफ, आईटीबीपी और स्थानीय प्रशासन की टीम द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लगभग 15 लोगों का कल अहले सुबह से रेस्क्यू करना शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, इंडियन एयरफोर्स द्वारा सूर्योदय के साथ ही हेलीकॉप्टर की मदद से पुनः त्रिकुटी पर्वत पर रेस्क्यू कार्य शुरू किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें -


Bihar By-Election 2022: मुकेश सहनी ने RJD को बताया अपना प्रतिद्वंद्वी, कहा- BJP तो पहले ही बोचहां की रेस से हो गई है बाहर


Deoghar Ropeway Accident: रेस्क्यू के दौरान हेलीकॉप्टर से नीचे गिरा शख्स, खाई में गिरने का वीडियो देखकर सहम जाएंगे आप