जमुई: बिहार के जमुई में मो.शादाब आलम उर्फ शुड्डू की गोली मारकर हत्या मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. मंगलवार को पुलिस ने हत्या मामले के पीछे की पूरी कहानी बताई है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. सोमवार की रात दोस्तों ने ही मिलकर शादाब को चार गोली मारकर मौत के घाट उतारा था. पूछताछ में पता चला कि पैसे की लेन देन को लेकर कोई विवाद था जिसमें ये हत्या हुई है.
पुलिस ने किया मामले का खुलासा
मंगलवार को एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार की देर रात मुख्य आरोपित आज़ाद नगर निवासी संजर को गिरफ्तार किया. साथ ही उसके निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए पिस्टल और बाइक को भी बरामद कर लिया है. इसके अलावा फरार अभियुक्त शांतिनगर निवासी गोरु और आज़ाद नगर मोहल्ला निवासी अब्दुल्लाह की तालाश की जा रही है.
मंगलवार की देर शाम कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी डाक्टर शौर्य सुमन ने ये बातें कहीं हैं. उन्होंने कहा कि आजाद नगर मोहल्ला में मोहम्मद शादाब आलम उर्फ शुड्डू की रविवार की देर शाम चार गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद एसडीपीओ डा. राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.
एक गिरफ्तार कुछ अभी भी फरार
टीम में टाउन थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी एसआई राजेश कुमार, ध्रुव कुमार, अभिनंदन कुमार समेत डीईआईयू की टीम को शामिल किया गया. फिर घटना के फौरन बाद उसके साथी मोहम्मद आमिर को गिरफ्तार किया गया था. वहीं 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपित आज़ाद नगर मोहल्ला निवासी अनवर के पुत्र संजर को भी गिरफ्तार कर लिया गया और घटना में इस्तेमाल किए गए पिस्टल,बाइक व मोबाइल को बरामद किया गया है.
कुछ हजार रुपये के लिए दोस्तों ने ले ली जान
पुलिस ने कहा कि कि पूछताछ के क्रम में यह बातें सामने आई है कि संजर से शुड्डू ने करीब 10 हज़ार रुपये लिए थे. संजर बार-बार शुड्डू से पैसे की मांग करता था, लेकिन शुड्डू ने पैसा देने से इंकार कर दिया. इस जिस वजह से आवेश में आकर उसे गोली मार दी गई. उन्होंने कहा कि घटना से संबंधित कई अन्य तत्वों पर भी अनुसंधान की जा रही है. जो फरार अभियुक्त हैं उसकी भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.