सहरसा: बिहार के सहरसा जिले से गुरुवार भूमि विवाद में जमकर मारपीट का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी अनुसार जिले के सदर थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी केे वार्ड नंबर-6 में भूमि विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें 21 वर्षीय छोटी कुमारी और पूजा भारती जख्मी हो गए.


मारपीट के दौरान चाचा ने अपनी भतीजी छोटी कुमारी की दो उंगलियां काट दी. उंगलियां कटने के बाद परिजनों ने आनन-फानन पीड़िता को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.


घटना के संबंध में जख्मी के पिता प्रभाकर खां ने बताया कि उनके पैतृक संपत्ति से उनके भाई दिवाकर खां ने उन्हें बेदखल कर दिया था. पूरा परिवार उन्हें घर से बाहर निकलने की धमकी देता था. काफी दिनों से यह विवाद चला आ रहा है. पहले भी उन्होंने इस मामले में शिकायत की है. इसी क्रम में बीती रात दोनों के बीच फिर इसी बात को लेकर बहस हुई. इसके बाद दिवाकर खान, उनके बेटे शशि रंजन कुमार और पत्नी रीता देवी तीनों मिलकर मारपीट शुरू कर दी.


पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान उनकी जमकर पिटाई की गई. इस दौरान बीचबचाव करने आई उनकी बेटी पर भी धारदार हथियार से हमला कर उसे जख्मी कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और घटना के संबंध में जानकारी लेकर मामले की छानबीन में जुट गई.


यह भी पढ़ें -


मीडियाकर्मियों की तय समय से पहले RJD कार्यालय में 'नो एंट्री' , पार्टी ने जारी किया नोटिस


बिहार: अपराधियों ने बच्चे की हत्या कर नहर किनारे फेंका शव, कल शाम से लापता था मृतक