Bihar Crime: ससुराल वालों ने नई बहू को दी रूह कंपाने वाली सजा, दहेज में कार और पैसे नहीं मिलने से थे खफा
शादी के कुछ महीने बाद से दहेज में कार के लिए अनु को प्रताड़ित किया जाने लगा. बार-बार उसके साथ मारपीट की जा रही थी. जब इसकी सूचना नवविवाहिता के पिता को लगी तो वे समझाने बुझाने के लिए बेटी के घर गए.
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में दहेज लोभी ससुराल वालों का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां दहेज में कार नहीं मिलने पर ससूराल वालों ने बहू को मारपीट कर मासूम बच्ची के साथ घर से प्रताड़ित कर निकाल दिया. वहीं, विरोध करने पर उन्होंने नवविवाहिता के पिता पर जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया. वहीं, उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी. घटना बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव की है. बताया जा रहा है कि बैकुंठपुर के दिघवा निवासी प्रमोद साह की बेटी अनु कुमारी की शादी दो साल पहले मठिया गांव निवासी पप्पु साह से हुई थी.
ससुराल वालों को समझाने पहुंचा था पिता
शादी के कुछ महीने बाद से दहेज में कार के लिए अनु को प्रताड़ित किया जाने लगा. बार-बार उसके साथ मारपीट की जा रही थी. जब इसकी सूचना नवविवाहिता के पिता प्रमोद साह को लगी तो वे समझाने बुझाने के लिए अपनी बेटी के घर गए, लेकिन दहेज के लोभियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया गया.
Patna News: हरमंदिर साहब के मुख्य ग्रंथी ने अपने गले में घोप ली कृपाण, गंभीर हालत में चल रहा इलाज
पीड़िता का आरोप है कि दहेज की रकम और कार नहीं मिलने के गुस्से में सास, देवर और भैसूर ने उसे कमरे में बंद कर गर्म सरिए से उसके हाथ को दाग दिया. इस दौरान चह चीखती रही, लेकिन उन्होंने एक ना सुनी. वहीं, रात में मां-बेटी को घर से निकाल दिया. इसके बाद किसी तरह उसने इस बात की जानकारी पिता को दी. इस मामले में बैकुंठपुर पुलिस ने नवविवाहिता के पिता के बयान पर चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
लड़की के पिता की हालत गंभीर
बता दें कि अनु के पिता प्रमोद शाह अपने घर के पास टहल रहे थे. इसी दौरान दहेज लोभियों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों की मदद से उन्हें बैकुंठपुर पीएससी लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उपचार करते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन चोट इतनी गहरी लगी थी कि गोपालगंज से भी प्रमोद शाह को पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें -