गोपालगंज: दहेज में बुलेट बाइक के लिए ससुराल वालों ने बहू की पीट-पीटकर हत्या कर दी. हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए शव को भी जला दिया. घटना बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाने के चैलवां गांव की है. मृतक महिला उक्त गांव निवासी मंजीत साह की 28 साल की पत्नी सुनीता कुमारी है, जिसकी सात साल पहले हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार शादी हुई थी. महिला का एक चार साल का लड़का गुलशन कुमार भी है, जिसे आरोपित साथ लेकर फरार हैं. फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस ने मृतका के भाई मनोज साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. 


मृतका की फोन पर सुनाई थी चीख


उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के बरवां पट्टी थाने के खानगी गांव निवासी राजेंद्र साह के बेटे और मृतका के भाई मनोज साह ने बताया कि सात जून की शाम पांच बजे बहन के नंबर से कॉल आया, जिसमें उसे पिटाई की चीख सुनाई जा रही थी. ऐसे में आठ जून की सुबह वो बहन से मिलने उसके घर पहुंचा तो देखा कि घर में कोई नहीं है. छानबीन करने पर पर चला कि ससुराल वाले श्मसान घाट पर उसकी बहन के शव को जला रहे थे. 


पति समेत 10 लोगों पर एफआइआर 


गोपालपुर थाने में मृतका के भाई मनोज साह ने सुनीता कुमारी के पति चैलवां निवासी मंजीत साह, संदीप साह, पिंटु साह, अरविंद साह, ओमप्रकाश साह, राजेंश साह, उमरावती देवी, सावित्री देवी, राजेश साह तथा कौशल्या देवी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस अबतक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. सदर अनुमंडल के एसडीपीओ नरेश पासवान का कहना है कि पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. 


बिहार में बेटियों की शादी नहीं करेगा परिवार 


सुनीता कुमारी की हत्या के बाद पीड़ित परिजनों ने कहा कि अपनी बेटियों की शादी अब वे बिहार में कभी नहीं करेंगे. दहेज के लिए महिला की हत्या के बाद परिजनों ने गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है.


यह भी पढ़ें -


BJP विधायक का विवादित बयान, कहा- मदरसों में होती है 'आतंकवाद' की पढ़ाई, दी जाती है ये ट्रेनिंग


बिहार NDA में घमासान! ‘हम’ ने की समन्वय समिति बनाने की मांग, BJP बोली- भ्रम पैदा करने वाले होंगे बेनकाब