ससुराल वालों ने गला दबाकर की बहू की हत्या, घर के अंदर टांगी लाश, पुलिस ने ससुर को किया गिरफ्तार
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
![ससुराल वालों ने गला दबाकर की बहू की हत्या, घर के अंदर टांगी लाश, पुलिस ने ससुर को किया गिरफ्तार In-laws strangled the daughter-in-law to death, hanged dead body inside the house in gopalganj ann ससुराल वालों ने गला दबाकर की बहू की हत्या, घर के अंदर टांगी लाश, पुलिस ने ससुर को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/02/e3f57aad46ad181e41b6351c027b5b32_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव में विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. सास-ननद से झगड़ा करने के आरोप में ससुराल वालों ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं, हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव घर के अंदर फंदे में टांग दिया. मृतका राजीव गिरी की 33 साल की पत्नी रीता देवी है, जिसकी शादी 12 साल पहले हुई थी. राजीव और रीता के चार बच्चे भी हैं. इधर, इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य आरोपित घर छोड़कर फरार हैं.
प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले
मृतका के मायके वालों का आरोप है कि रीता देवी को अक्सर उसकी सास और ननद प्रताड़ित करती थी. गुरुवार की रात में भी ससुराल वालों द्वारा महिला के साथ मारपीट की गई थी. वहीं, मारपीट के बाद महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई है. वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए शव को घर के अंदर टांग दिया गया, ताकि उसे आत्महत्या का रूप दिया जा सके.
पुलिस ने ससुर को किया गिरफ्तार
शुक्रवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि इस मामले में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें मृतका के पति राजीव कुमार गिरी, सास मोती देवी, ससुर रमाकांत गिरी, संजीव गिरी, अमृता देवी को अभियुक्त बनाया गया है. ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़े -
बिहार: बारिश नहीं झेल पाई 500 करोड़ में बनी सड़क, बीच में हुई ध्वस्त, पड़ोसी राज्य से संपर्क टूटा
बिहार: नीतीश सरकार में सड़क पर ‘गुंडे’, पत्रकार को मारने के लिए दौड़ाया, कहा- पत्रकारिता छुड़ा देंगे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)