Bihar Crime: दहेज के लिए जान लेने को उतारू थे ससुराल वाले, जैसे-तैसे बचकर भागी महिला, पुलिस से की शिकायत
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई और महिला के पति राजू और ससुर त्रिलोकीनाथ को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दोनों पर दहेज अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
पटना: बिहार की राजधानी पटना में दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है. मामला पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के बेगमपुर जल्ला वाले हनुमान मंदिर के पास का है, जहां रहने वाली महिला ने दहेज नहीं देने पर सास, ससुर समेत पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि उसका पति अपने मां-बाप के साथ मिलकर दहेज के पैसों की खातिर आए दिन उसके साथ मारपीट करता है. महिला की मानें तो रविवार की रात जब ससुर और पति दोनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी, तब वो किसी तरह जान बचाकर घर से भागी और पुलिस के पास जाकर शिकायत की.
पुलिस ने महिला का कराया इलाज
मारपीट के बाद महिला ने स्थानीय पुलिस के पास पहुंचकर अपने साथ हुई मारपीट की जानकारी दी, तब पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए गुरु गोविंद सिंह अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहीं, मामले की पूरी जानकारी ली. महिला के मुताबिक उसके ससुराल वाले उसके परिजनों से दो लाख रुपये की मांग करते हैं और नहीं मिलने पर उसे जान से मार देने की धमकी देते हैं.
पुलिस ने पति और ससुर को किया गिरफ्तार
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस एक्शन में आई और महिला के पति राजू और ससुर त्रिलोकीनाथ को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दोनों पर दहेज अधिनियम के तहत मामला भी दर्ज कर लिया गया है. अब आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें -