नालंदा: दीपनगर थाना इलाके के मेहनौर गांव के पास सोमवार को पोल्ट्री फार्म संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था, लेकिन पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके किया है. अपने ही सगे भाई ने गोली मारकर पोल्ट्री फार्म संचालक की हत्या की थी. हत्या के बाद वह खुद चलकर थाना पहुंचा था और मामला दर्ज कराया था. बताया गया कि संपत्ति विवाद में धोखे से भाई को बुलाकर उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं थीं.


पुलिस ने आरोपी के पास से किया हथियार बरामद


भाई की हत्या का आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी. टेक्निकल एविडेंस के अनुसार बीती रात आरोपी भाई मिथिलेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया. इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या का जुर्म कबूल लिया फिर उसके निशानदेही पर गांव के तालाब से एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन, एक मोबाइल सेट बरामद किया गया.


बताया जाता है कि मिथिलेश कुमार ने ही भाई संतोष कुमार को फोन कर अहले सुबह मुर्गी फार्म बुलाया था. लाइट नहीं जलने की बात कही थी जिसके बाद फौरन मृतक संतोष पोल्ट्री फार्म पहुंचे. इसके बाद ही भाई ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. संतोष कुमार के सीने में चार गोली लगी थी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद शक न हो इसके लिए पोस्टमार्टम कराने के लिए साथ में आरोपी भाई भी आया.


आरोपी छोटे भाई ने खुद किया था मामला दर्ज


पुलिस ने उस दौरान हत्या को लेकर पूछताछ की और मामला दर्ज किया. एसपी अशोक मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि भाई ने ही भाई को फोन करके बुलाया था फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. पूछताछ में यह मामला निकाल कर आया है कि संपत्ति विवाद को लेकर मृतक भाई से बराबर मिथिलेश कुमार झगड़ा करता था. मृतक शख्स फिर भी अपने भाई पर भरोसा करता था. सोमवार को भी धोखे से फोन कर उसे बुलाया और मार दिया गया. जिसने हत्या की उसी ने थाना में आवेदन दिया था ताकि पुलिस को शक ना हो, लेकिन पुलिस ने टेक्निकल एविडेंस के कारण भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया.


यह भी पढ़ें- Bihar Board Science Topper 2023: बिहार टॉपर आयुषी ने उम्मीद पर भरोसा कर लहराया परचम, कहा- सोचा नहीं था कि...