पटना: बाईपास थाना की पुलिस ने एक साथ तीन नकली वर्दीधारी पुलिस को गिरफ्तार किया है. बाईपास थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सोमवार को तीन लोग पुलिस की वर्दी पहनकर महारानी कॉलोनी इलाके में घूम रहे थे. लोगों के घर और दुकानों पर जाकर वर्दी की आड़ में रंगदारी की मांग कर रहे थे. लोगों ने इसकी शिकायत कर दी.


पुलिस ने मांगी तीनों की आईडी कार्ड तो पकड़े गए


इधर, इस पूरे घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही सूचना के आधार पर पुलिस महारानी कॉलोनी पहुंची और तीनों फर्जी पुलिस को पकड़ कर थाना ले आई. इसके बाद घंटों तीनों लोगों से पूछताछ की गई. वहीं पूछताछ के क्रम में तीनों व्यक्ति ने अपनी पहचान मध्यप्रदेश के रतलाम जिला निवासी फुन्दा नाथ (45 वर्ष), मंदसौर जिला निवासी लालू नाथ (45 वर्ष) और मुकेश नाथ (23 वर्ष) बताई. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्तों से वर्दी से संबंधित आईडी कार्ड पेश करने जब बोला गया तो तीनों कोई आईडी पुलिस के सामने पेश नहीं कर सके. पुलिस ने फिर पूछताछ की जिसमें खुलासा हुआ कि तीनों लोग संदिग्ध हैं. फर्जी पुलिस बनकर लोगों से पैसों की वसूली करते हैं. 


आरोपों को किया स्वीकार


इसके साथ ही पुलिस द्वारा पूछे गए सवालों का भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. थानाध्यक्ष ने कहा कि अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि वह पुलिस की वर्दी पहन कर घर और दुकानों में जाकर लोगों को वर्दी का धौंस दिखाकर पैसे वसूलने का कार्य कर रहे थे. फिलहाल तीनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. उन्होंने अपनी पहचान एमपी जिले की बताई है. पुलिस इसकी भी जानकारी लेने में जुटी है. अक्सर इस तरह के मामले देखने को मिलते हैं जिसमें फर्जी पुलि बनकर लोगों को डराया धमकाया जाता है. पैसों की उगाही की जाती है. 


यह भी पढ़ें- Nawada News: नवादा में मैदान में दौड़ते-दौड़ते अचानक मूर्छित हुआ युवक, हो गई मौत, आर्मी की कर रहा था तैयारी