पटना: आरआरबी की मनमानी से नाराज छात्रों का आंदोलन जारी है. बिहार-यूपी में बीते कुछ दिनों से अभ्यर्थी एनटीपीटी सीबीटी-1 की परीक्षा के रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, रेलवे ग्रुप डी में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थी भी दो बार परीक्षा लेने की बात से नाराज होकर एनटीपीसी अभ्यर्थियों के साथ मिलकर हंगामा कर रहे हैं. बीते तीन दिनों में बिहार और यूपी के अलग-अलग जगहों से छात्रों के प्रदर्शन की तस्वीर सामने आई. वहीं, आक्रोशित छात्रों से निपटने के लिए पुलिसिया बर्बरता के भी वीडियो सामने आए.


पटना में पुलिस ने छात्रों को पीटा 


यूपी के प्रयागराज में पुलिस द्वारा कमरे में घुसकर छात्रों की पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इसी बीच पटना में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां पुलिस द्वारा आधी रात बच्चों की कमरे में घुसकर पिटाई की गई है. पटना निवासी एक शख्स ने राजधानी के मुसल्हपुर हाट के प्रोफेसर कॉलनी में अपनी छत से एक वीडियो बनाया है. वीडियो से संबंध में ये दावा किया गया है कि पुलिस ने निर्दोष लड़कों के कमरों में घुसकर उनकी जमकर पिटाई की है. वहीं, आम लोगों को भी पीटा गया है. 


 






RRB NTPC Exam Case: पटना वाले खान सर का असली नाम क्या है? अमित या फैसल या कुछ और? खुद दिया जवाब


छात्रों ने जमकर किया हंगामा


बता दें कि राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों में बीते दिनों एनटीपीसी अभ्यर्थियों ने परीक्षाफल में गड़बड़ी का आरोप लगाकर जमकर प्रदर्शन किया है. छात्रों के आंदोलन ने प्रशासनिक महकमे से लेकर सत्ता के गलियारों तक हड़कंप मचा दिया. छात्रों द्वारा किए गए उग्र प्रदर्शन की जो तस्वीरें सामने आईं वो चौंकाने वालीं हैं. हालांकि, इस पूरे मामले में प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई की शुरुआत कर दी है.


पटना के पत्रकार नगर थाने में बुधवार को खान सर समेत कई कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों और 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि, खान सर पर एफआईआर दर्ज होने के बाद मामले ने और तूल पकड़ना शुरू कर दिया है. विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के नेताओं ने भी प्रशासनिक फैसले पर सवाल उठाना शरू कर दिया है.


यह भी पढ़ें -


NTPC Candidates Protest: पुलिसिया बर्बरता से छात्रों की मनमानी तक, चौंकातीं हैं 'छात्र आंदोलन' की तस्वीरें, देखें यहां


RRB NTPC Students Protest: खान सर पर FIR से मांझी नाराज! कहा- अब सरकार रोजगार के विषय में करे बात, नहीं तो...