बक्सर गैंगरेप मामले में सत्ता पक्ष ने साधी चुप्पी, सवालों से बचते दिखे उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, कही ये बात
सुशील मोदी ने कहा कि बिहार में एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि बक्सर गैंगरेप मामले में अब तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है? तो उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली.
रोहतास: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होना है. ऐसे में पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई हैं. इसी क्रम में मंगलवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी रोहतास के काराकाट विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों से एनडीए के पक्ष में वोट देने के साथ ही आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. हालांकि जब बक्सर गैंगरेप मामले में उनसे सवाल किया गया तब वो सवालों से बचते नजर आया.
सवालों से बचते दिखे सुशील मोदी
उन्होंने कहा कि बिहार में एक भी अपराधी बच नहीं पाएगा. लेकिन जब उनसे पूछा गया कि बक्सर गैंगरेप मामले में अब तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है? तो उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली. बता दें कि सुशील कुमार मोदी लगातार आरजेडी पर टिकट बंटवारे को लेकर निशाना साध रहे हैं. वहीं उन्होंने नवादा से आरजेडी के उम्मीदवार पर भी तंज भी कसा है.
इन दो नेताओं के बीच है मुकाबला
मालूम हो कि काराकाट विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन प्रत्याशी के तौर पर सीपीआई-एमएल के अरुण सिन्हा चुनावी मैदान में है. वहीं भाजपा की ओर से राजेश्वर राज चुनाव लड़ रहे हैं. पिछली बार राजेश्वर राज को आरजेडी के वर्तमान विधायक संजय यादव से मुंह की खानी पड़ी थी. लेकिन महागठबंधन के नेता और वर्तमान विधायक संजय यादव का टिकट कटने से इसबार महागठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर अरुण सिन्ह चुनावी मैदान में हैं.
दलित महिला के साथ गैंगरेप
बता दें कि रविवार को बक्सर में एक दलित महिला के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. साथ ही उसके 5 साल के बेटे की आरोपियों की ओर से हत्या भी कर दी गई थी. इस घटना के बाद पूरे देश में नीतीश सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं इस घटना को लेकर बीजेपी और जदयू के कोई भी नेता फिलहाल जवाब देने से बच रहे हैं.
यह भी पढें-