सदन में CM नीतीश के मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष के साथ की 'बदतमीजी', कहा- 'ज्यादा व्याकुल मत होइए'
मंत्री सम्राट चौधरी को जब विधानसभा अध्यक्ष ने ऑनलाइन जवाब दाखिल नहीं करने के लिए टोका तो वे भड़क गए और सदन में ही विधानसभा अध्यक्ष को हड़काने लगे.
पटना: बिहार विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बुधवार को उस वक्त सभी हैरान हो गए जब सीएम नीतीश के मंत्री सदन में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से बदतमीजी करने लगे. प्रश्नकाल के दौरान जवाब देने खड़े हुए मंत्री सम्राट चौधरी को जब विधानसभा अध्यक्ष ने ऑनलाइन जवाब दाखिल नहीं करने के लिए टोका तो वे भड़क गए और सदन में ही विधानसभा अध्यक्ष को हड़काने लगे.
बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को कहा, " ऐसे सदन नहीं चलेगा, ज्यादा व्याकुल मत होइए. " इस बात से विजय कुमार सिन्हा भड़क गए और तत्काल मंत्री को उनकी बात के लिए खेद प्रकट करने को कहा. जब वे नहीं मानें तो गुस्से में विधानसभा अध्यक्ष ने सदन 12 बजे तक स्थगित कर दी.
मर्माहत हूँ। बिहार में सत्ता पक्ष और मंत्री सदन की गरिमा और आसन की महत्ता को तार-तार कर रहे है। सरकार के एक भाजपाई मंत्री अध्यक्ष महोदय की तरफ़ उंगली उठाकर कह रहे है कि व्याकुल मत होईए।ऐसे सदन नहीं चलेगा।
कैसे कैसे लोग मंत्री बन गए है जिन्हें लोकतांत्रिक मर्यादाओं का ज्ञान नहीं? pic.twitter.com/djYA5vQk4d — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 17, 2021
सदन के अंदर हुई इस घटना की नेता प्रतिपक्ष ने निंदा की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " मर्माहत हूँ. बिहार में सत्ता पक्ष और मंत्री सदन की गरिमा और आसन की महत्ता को तार-तार कर रहे हैं. सरकार के एक भाजपाई मंत्री अध्यक्ष महोदय की तरफ़ उंगली उठाकर कह रहे है कि व्याकुल मत होईए. ऐसे सदन नहीं चलेगा. कैसे-कैसे लोग मंत्री बन गए हैं, जिन्हें लोकतांत्रिक मर्यादाओं का ज्ञान नहीं?"
बता दें कि मंत्री सम्राट चौधरी बीजेपी विधायक पवन जायसवाल के सवाल का जवाब देने खड़े हुए थे. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें टोकते हुए कहा कि आपका ऑनलाइन जवाब नहीं आ रहा. इस पर उन्होंने कहा कि मैंने 16 में से 14 सवालों के ऑनलाइन जवाब दे दिए हैं, आप पता कर लीजिए. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे अब तक नहीं मिला है. ऐसे में आप विभाग के अधिकारियों से एक बार बात कर लें.
इसपर मंत्री जी ने कहा, " ठीक है, बहुत ज्यादा व्याकुल नहीं होना है." इस पर विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें अपने शब्द वापस लेने को कहा. जिसपर उन्होंने कहा, " अध्यक्ष जी ऐसे सदन नहीं चल सकता. आप डायरेक्शन नहीं दे सकते. आप इस तरह सदन नहीं चला सकते. आप समझ लीजिए ऐसे कीजियेगा तो सदन नहीं चलेगा. बहुत व्याकुल नहीं होइए." इस बात से नाराज विधानसभा अध्यक्ष ने सदन 12 बजे तक स्थगित कर दी.
यह भी पढ़ें -
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, बिना किसी परीक्षा के अगले क्लास में प्रमोट किए जाएंगे 8वीं तक के छात्र
दरभंगा AIIMS का अलग जमीन पर होगा निर्माण, डीएमसीएच को भी किया जाएगा अपग्रेड