पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के पांचवे दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर जमकर निशाना साधा. बिहार बजट 2021-22 को लेकर सदन में चर्चा करने के दौरान तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश विकास का दावा करते हैं, रेवेन्यू बढ़ने की बात करते हैं, लेकिन आंकड़ों में उसकी झलक नहीं दिखती.


तेजस्वी ने गढ़ा थ्री सी का नया मतलब


उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार एक ही बात कहते हैं कि हम थ्री-सी से समझौता नहीं करते. लेकिन असलियत ये है कि थ्री सी से ही समझौता कर वो सी ग्रेड की पार्टी बन गए हैं. उसी सी से साजिश करके हार गए और सी से सिटीजन ने उनको ये बता दिया कि उन्हें सरकार पर विश्वास नहीं है. उन्होंने थ्री-सी का नया मतलब (कम्परमाइज, कॉन्सपिरेसी, सिटीजन) गढ़ते हुए कहा कि इसी थ्री सी ने आज उनको इस स्थिति में पहुंचा दिया है.


सीएम नीतीश इस बात का दें जवाब


उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि वो अपने समय की बात करते हैं कि उनके साथ काम करके कैसा लगा? मैं पूछना चाहता हूँ कि उन्हें मेरे साथ काम करके कैसा लगा वो ये बताएं. मैं जब पथ निर्माण मंत्री था तो बजट की पूरी राशि खर्च की. साथ ही साथ अतिरिक्त राशि लेकर भी खर्च किया. आज स्थिति ये है कि बजट की राशि सरेंडर करनी पड़ रही है. सरकार में इतनी कूबत नहीं है, वो राशि खर्च कर सके.


तेजस्वी ने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार में 40,000 करोड़ के 65 घोटाले हुए. ये राशि कैसे वापस आएगी बजट में इसकी चर्चा नहीं की गई. क्यों नहीं की गई इस बात का सरकार को जवाब देना चाहिए. घोटाले में जो पैसे गए हैं वो बिहार की जनता के हैं, ऐसे में जवाब देना पड़ेगा क्योंकि जनता देख रही है.


यह भी पढ़ें -


अधिकारियों के खिलाफ फूटा तेजस्वी यादव का गुस्सा, सदन में की कार्रवाई की मांग

तेजस्वी यादव के निशाने पर आए मुकेश सहनी, मंत्री की सदन में जमकर हुई फजीहत