गृह राज्य मंत्री के मोहल्ले में लूट की लुटेरों ने की थी प्लानिंग, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से हथियार बरामद किया गया है. सभी डकैती की योजना बना रहे थे.
हाजीपुर: नए साल के शुरुआत को लेकर प्रशासन काफी सतर्क है. आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने को लेकर पुलिस बड़ी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है. इसी क्रम में बिहार के हाजीपुर जिले से बुधवार को पुलिस 7 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी अनुसार सभी लुटेरे नए साल से पहले केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद के मोहल्ले में लूट की घटनाओं को अंजाम देने के फिराक में थे. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मिली जानकारी अनुसार सभी अपराधियों ने हाजीपुर के कनपुरा गांव में नए साल से पहले लूट की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पहले से ही चिन्हित घरों की रेकी कर ली थी. उन्होंने सबसे पहले केंद्रीय मंत्री के मोहल्ले में ही डाका डालने की प्लानिंग की थी. लेकिन वारदात से पहले पुलिस को लूटेरों के मंसूबों की भनक लग गई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले में हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने कहा कि सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से हथियार बरामद किया गया है. सभी डकैती की योजना बना रहे थे. अपराधी सिलसिलेवार ढंग से डकैती करने वाले थे. उन्होंने तीन 3 घरों की रेकी कर ली थी, जिसमें वो 29, 30 और 31 को डाका डालने वाले थे. नए साल से पहले तीन दिन लगातार डकैती को अंजाम देने की इनकी प्लानिंग थी.
बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है. जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल चरम पर है. बीते दिनों तीन की संख्या में आए अपराधियों ने हथियार के बल पर एसबीआई की सीएसपी में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधकर्मियों ने जमकर पिस्टल लहराई थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.