बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बलीरामपुर गांव में सोमवार को पूर्व के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों की तरफ से जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें लगभग 20 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज किया रहा है. घायलों की मानें तो दूसरे पक्ष के लोगों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से कई राउंड हवाई फायरिंग भी की है.
बता दें कि सोमवार की देर शाम पीड़ित पक्ष के कुछ लोग सड़क पर टहल रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों से किसी बात को लेकर उनकी बहस हुई. बातों-बातों में मामला मारपीट में तब्दील हो गया. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता तबतक दोनों पक्ष के तरफ से कुछ और लोग आ गए और एक दूसरे पर लाठी बरसाने लगे. इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
घटना के संबंध में डॉक्टर ने बताया कि 22 लोग जख्मी हैं, घायलों में कुछ की हालत काफी गंभीर बनी हुई है, जिस कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और घटना में शामिल दोषियों पर कार्रवाई की बात कह रही है.