School Closed in Patna: बिहार की राजधानी पटना में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. ठंड के कारण लोग घर से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं. ठंडी हवाओं ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. ऐसे में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप और बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए जिला अंतर्गत सभी प्राइवेट और सरकारी विद्यालय के वर्ग आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियां 3 जनवरी से 8 जनवरी, 2022 तक प्रतिबंधित कर दी गईं हैं. इस संबंध में पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है.


कोरोना के मद्देनजर भी फैसला अहम


जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि ठंड के साथ-साथ कोरोना का भी कहर पटना समेत पूरे राज्य में बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कोरोना के मद्देनजर भी ये फैसला अहम है.  


बड़ी तेजी से फैल रहा संक्रमण


मालूम हो कि बिहार में कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है. कोरोना की स्थिति को देखते हुए पहले ही स्कूलों को बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था करने का आदेश दे दिया है. ताकि स्थिति के अनुसार फैसला लिया जा सके. बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए देश भर में अलर्ट जारी है. विभाग विशेष सतर्कता बरत रहा है. इसी कड़ी में कल से देश भर में 15 साल से अधिक के बच्चों को वैक्सीन देने की शुरूआत की जाएगी. 


यह भी पढ़ें -


VIDEO: बिहार में 10 करोड़ कोरोना वैक्सीनेशन के आंकड़ों को ईशान किशन ने क्रिकेट के रन की तरह जोड़ा, कहा- गर्व हो रहा


Happy New Year 2022: सास-बहू और नव वर्ष! पटना में राबड़ी और रेचल ने बांटे कंबल, तेजस्वी ने CM नीतीश को ऐसे दी शुभकामना