गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में बेखौफ चोरों ने एक ही रात में पैक्स के बैंक समेत 10 दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. एक साथ चोरी की इतनी घटनाओं के अंजाम दोकर चोरों ने पुलिस सुरक्षा की धज्जियां उड़ा दी हैं. चोरों ने करीबन दो घंटे के अंदर 10 दुकानों में चोरी को अंजाम दिया. घटना नगर थाना के पाखोपाली बाजार की है. इधर, चोरी की सूचना पर पुलिस के देर से पहुंचने पर नाराज दुकानदारों ने बाजार को बंद कर दिया और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. व्यसायियों ने बाजार की सुरक्षा बढ़ाने और चोरों की गिरफ्तारी की मांग की है. 


लाखों के सामान ले भागे चोर


बताया जा रहा है कि चोरों ने इंदरवा एबादुल्लाह पंचायत के पैक्स बैंक, किराना दुकाना, होमियोपैथ दवा दुकान और पारचून समेत 10 दुकानों का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपये के कीमती सामानों की चोरी ली. हालांकि, पैक्स के बैंक का कैश सुरक्षित है. शनिवार की सुबह चोरी की सूचना मिली तो आसपास के सभी दुकानदार मौके पर पहुंच गए. 


Bodhgaya Blasts: धमाके के तीन दोषियों को उम्रकैद की सजा, पांच को दस साल का कारावास


व्यवसायियों ने कहा है कि जब तक पुलिस के वरीय पदाधिकारी आकर बाजार में हो रहे आपराधिक वारदात पर रोक लगाने का ठोस उपाय नहीं करेंगे, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास करने लगी है.  नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने डॉग स्क्वॉयड के साथ जांच की. पुलिस के अनुसार चोरों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


यह भी पढ़ें -


FIR on Advocate: पटना हाईकोर्ट के वकील के खिलाफ FIR, फेसबुक पर अपत्तिजनक पोस्ट करने का है मामला


Bihar News: कंपनी की लापरवाही ने ली मजदूर की जान, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, कहा- कोर्ट जाएंगे