(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Patna IT Raid: पटना में आयकर विभाग की छापेमारी, उर्मिला इंफोटेक के कई ठिकानों पर अधिकारियों ने बोला धावा
Patna Urmila Infotech Raid: आयकर विभाग की टीम पटना समेत 10 जगह पर एक साथ छापेमारी कर रही है. उर्मिला इंफोटेक कंपनी बिहार, झारखंड, दिल्ली और अन्य राज्यों में भी टेक्निकल मानव बल उपलब्ध कराती रही है.
पटना: आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने गुरुवार (8 फरवरी) की सुबह पटना में एक बड़ी कारवाई की है. आयकर विभाग की टीम ने उर्मिला इंफोटेक कंपनी के मालिक अविनाश कुमार सिंह के पटना के खाजपुरा स्थित आवास में छापेमारी कर रही है. अविनाश कुमार के पाटलिपुत्र स्थित सॉफ्टवेयर पार्क बिल्डिंग के कार्यालय में भी टीम छापेमारी कर रही है.
कुल 10 जगहों पर हो रही है छापेमारी
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम पटना समेत 10 जगह पर एक साथ छापेमारी कर रही है. इसमें दिल्ली में तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है जबकि झारखंड में भी कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. पटना में दो जगहों पर छापेमारी हो रही है.
इस काम में काफी पहले से जुड़े हैं अविनाश सिंह
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उर्मिला इंफोटेक कंपनी बेल्ट्रॉन के माध्यम से डाटा एंट्री ऑपरेटर समेत अन्य मानव बल मुहैया कराती है जबकि अन्य सरकारी और प्राइवेट संस्थानों में भी टेक्निकल से जुड़े लोगों को उपलब्ध कराने का काम करती है. बताया जा रहा है कि इस कंपनी के मुख्य संचालक अविनाश कुमार इस काम में काफी पहले से जुड़े हुए हैं और काफी पुराने रहे हैं.
छापेमारी से मचा हड़कंप
उर्मिला इंफोटेक कंपनी इस काम के लिए बिहार, झारखंड, दिल्ली और अन्य राज्यों में भी टेक्निकल मानव बल उपलब्ध कराती रही है. आयकर विभाग उन सभी ठिकानों को पर एक साथ छापेमारी कर यह जानकारी लगाने में जुटी है कि कंपनी द्वारा आयकर विभाग को दर्शाए गए आय व्यय की अपेक्षा वर्तमान में कंपनी की कितनी आई हो रही है. इस छापेमारी से हड़कंप मचा है.
हालांकि इस छापेमारी को लेकर अभी अधिकारियों की ओर से कोई बयान जारी नहीं हुआ है. इसकी पुष्टि नहीं की गई है कि छापेमारी के दौरान क्या कुछ कागजात मिले हैं या फिर कुछ हेरफेर की गई है. छापेमारी के बाद आधिकारिक रूप से बयान जारी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- RN Singh Extortion: डॉक्टर आरएन सिंह से रंगदारी मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपित समेत 2 गिरफ्तार