Gabbu Singh Income Tax Raid: बिहार के चर्चित बिल्डर गब्बू सिंह के ठिकानों पर IT की रेड, ललन सिंह के हैं करीबी
Patna Bihar Gabbu Singh Income Tax Raid: एक साथ कई ठिकानों पर यह छापेमारी हो रही है. कहा जा रहा है कि देर शाम तक यह छापेमारी हो सकती है. सुबह में ही टीम पहुंची है.
पटना: बिहार में लगातार सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स की ओर से भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. पटना में एक बार फिर इनकम टैक्स ने बिहार के चर्चित बिल्डर और कारोबारी गब्बू सिंह (Builder Gabbu Singh) के घर पर छापा मारा है. एक साथ कई ठिकानों पर यह छापेमारी हो रही है. गब्बू सिंह बिहार के कई सत्ताधारी दल के नेताओं के बेहद करीबी भी बताए जाते हैं. गब्बू सिंह का राजनीतिक बैकग्राउंड भी है. शुक्रवार की सुबह ही टीम यह कार्रवाई करने के लिए पहुंची. गब्बू सिंह के कुल 31 ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. इसमें उनका गांव भी शामिल है.
झारखंड आयकर विभाग की टीम भी पहुंची
बिल्डर और कारोबारी गब्बू सिंह का घर पटना के शिवपुरी इलाके में है. कहा जा रहा है कि देर शाम तक इनकम टैक्स की यह छापेमारी हो सकती है. छापेमारी करने के लिए इनकम टैक्स की टीम सुबह में ही पहुंची है. फिलहाल छापेमारी जारी है. यह भी जानकारी सामने आ रही है कि झारखंड आयकर विभाग की टीम भी पटना पहुंची है. इस छापेमारी में झारखंड आयकर विभाग की टीम भी जांच कर रही है.
गब्बू सिंह ललन सिंह के हैं काफी करीबी
बताया जा रहा है कि गब्बू सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के काफी करीबी हैं. जेडीयू से जुड़े हुए हैं गब्बू सिंह. पटना के बोरिंग रोड स्थित गब्बू सिंह के कार्यालय गोविंदा कंस्ट्रक्शन में छापेमारी की जा रही. अभी क्या कुछ मिला है इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
छापेमारी में क्या कुछ मिला?
छापेमारी को शुरू हुए कुछ ही देर हुए हैं. इनकम टैक्स के सारे अधिकारी अभी छापेमारी में लगे हैं. यह छापेमारी दोपहर तक खत्म हो जाएगी या शाम तक चलेगी यह भी साफ नहीं है. देर शाम तक या कोई आधिकारिक बयान के बाद इसकी पुष्टि हो पाएगी कि छापेमारी में टीम को क्या कुछ मिला है.
स्टाफ के यहां भी हो रही छापेमारी
बिल्डर गब्बू सिंह का कार्यालय कवि रमन पथ पर है. अकेले पटना में ही कई ठिकानों पर रेड हो रही है. यह भी कहा जा रहा है कि जिन ठिकानों पर रेड हो रही है उसमें गब्बू सिंह के स्टाफ के ठिकाने भी शामिल हैं. गब्बू सिंह होटल के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar News: स्वास्थ्य विभाग नहीं मिलने पर तेज प्रताप यादव को है कसक! मंच से उन्होंने ये क्या कह दिया? वीडियो देखें