आरा: जेडीयू एमएलसी राधाचरण साह (JDU MLC Radhacharan Sah) उर्फ सेठ जी के घर मंगलवार की सुबह-सुबह इनकम टैक्स (Income Tax) की टीम ने छापेमारी की है. एमएलसी राधाचरण साह के निजी आवास, होटल, रिसोर्ट समेत देश के अन्य शहरों में चल और अचल संपत्ति की जांच की जा रही है. इनकम टैक्स विभाग की टीम मंगलवार की सुबह एसएसबी स्पेशल के साथ आरा पहुंची. इसके बाद बाबू बाजार, रमना मैदान स्थित होटल, आरा-पटना बाईपास रोड स्थित एक रिसोर्ट समेत कई जगहों पर एक साथ टीम ने धावा बोला है.


इधर जेडीयू एमएलसी के यहां छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है. अभी छापेमारी सुबह शुरू ही हुई है इसलिए क्या कुछ मिला है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. देर शाम तक इसके बारे में आधिकारिक रूप से कुछ सामने आ सकता है. अभी इस छापेमारी को लेकर किसी अधिकारी ने बयान नहीं दिया है. टीम जेडीयू एमएलसी के घर पहुंची है. सभी कागजात को खंगाला जा रहा है. इसके साथ ही उनके करीबियों से पूछताछ की जा रही है.



आरा के प्रसिद्ध व्यवसायी हरखेन एंड संस के मालिक कमल जैन के यहां भी छापेमारी चल रही है. कहा जा रहा है कि हरखेन कुमार की बहुत सारी संपत्ति सेठ जी ने खरीदी थी. हरखेन कुमार ज्ञानस्थली स्कूल, धर्मशाला, सहित उनकी कई संपत्तियों को जेडीयू एमएलसी ने खरीद लिया था. इस एंगल से भी टीम जांच कर रही है. शाम तक यह छापेमारी चल सकती है.



कहां-कहां हो रही है यह छापेमारी?


इनकम टैक्स की टीम राधाचरण साह के बाबू बाजार के पुराने आवास, गोपाली चौक पर मौजूद प्रतिष्ठान, महादेवा रोड स्थित दुकान, शहीद भवन स्थित रीगल होटल, बाईपास में मौजूद रीगल रिसोर्ट, बिहारी मिल के नए आवास और महदेवा रोड में मौजूद ज्ञानस्थली स्कूल के अलावा घर पर छापेमारी कर रही है.


मिठाई दुकान से एमएलसी तक का सफर


70 के दशक में आरा रेलवे स्टेशन के बाहर मिठाई की दुकान से राधा चरण साह उर्फ सेठ जी ने एमएलसी तक का सफर तय किया है. काफी संघर्ष करने के बाद शाहाबाद के राजनीतिक क्षेत्र के एक बड़े चेहरे के रूप में उन्होंने खुद को स्थापित किया. श्रद्धा और प्रेम भाव से लोग सेठी जी बोलते हैं. पहली बार आरजेडी कोटे से एमएलसी का 20215 में चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में राजग गठबंधन के प्रत्याशी हुलास पांडेय को 329 मतों से उन्होंने हराया था.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने बिहार को गर्त में धकेला, अब निकल पाना मुश्किल', फिर भड़के सुधाकर सिंह