Bihar News: पशु आहार से जुड़े तीन भाइयों के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी, समस्तीपुर, दरभंगा सहित कई शहरों में रेड
Income Tax Raids: मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर और दरभंगा में अशोक कैटल ग्रुप के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी चल रही है. इससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया है.
![Bihar News: पशु आहार से जुड़े तीन भाइयों के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी, समस्तीपुर, दरभंगा सहित कई शहरों में रेड Income tax raids on the premises of three brothers involved in animal feed in Samastipur and Darbhanga ann Bihar News: पशु आहार से जुड़े तीन भाइयों के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी, समस्तीपुर, दरभंगा सहित कई शहरों में रेड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/25/880041e6d7c959e4e313ffa5c66188ad1695638090820624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम जिले के बंगरा थाना क्षेत्र में अशोक कैटल फीड्स एंड दिव्य दृष्टि पोल्ट्री केंद्र पर छापेमारी (Samastipur News) कर रही है. एक ही परिवार के तीन भाइयों की कंपनी में छापेमारी चल रही है. सुबह में ही पटना से पहुंची आयकर विभाग की टीम अशोक मंसारिया, आनंद मंसारिया, राज कुमार मंसारिया के आटा मिल, पोल्ट्री व्यवसाय समूह और पशु आहार के निर्माण और बिक्री केंद्रों पर छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा में भी अशोक कैटल ग्रुप के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी चल रही है.
छापेमारी को लेकर अधिकारी बोलने से बच रहे हैं
बताया जाता है कि पटना से पहुंची आयकर विभाग की टीम ने समस्तीपुर, दरभंगा, पुणे, गुवाहाटी और कोलकाता में एक साथ छापेमारी की है. आयकर विभाग की टीम के साथ स्थानीय थाना की पुलिस भी छापेमारी में सहयोग कर रही है. छापेमारी के दौरान किसी को भी अंदर से बाहर और बाहर से अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. वहीं, इस छापेमारी को लेकर टीम के कोई भी अधिकारी या पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं. वहीं, आयकर विभाग की टीम अशोक कैटल फीड्स एंड दिव्य दृष्टि पोल्ट्री ग्रुप के दरभंगा के इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
छापेमारी से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म
इधर सुबह-सुबह हुई छापेमारी से इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. सभी यह जानने में जुटे हैं कि अंदर क्या चल रहा है और टीम को क्या-क्या मिला है. सभी इसे आय से अधिक संपत्ति मामले का कयास लगा रहे हैं. वहीं, बताया जा रहा है कि छापेमारी दल में 100 से अधिक कर्मी और अधिकारी शामिल हैं. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar Meeting: CM नीतीश कुमार के मन में क्या? पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई, आवास पर मंथन शुरू
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)