ICC Cricket World Cup 2023 Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार (19 नंवंबर ) को वर्ल्ड कप फाइनल मैच खेला जाना है. इस मैच देश ही नहीं विश्व भर की नजरें टिकी हुई है. देश में तो हर कोई भारत की जीत के लिए प्रार्थनाएं कर रहा है. मदिंरों में भारत की जीत के लिए पूजा-पाठ और हवनों का दौर सा चल पड़ा है. देश का हर आम और खास अपने खिलाड़ियों  को विश्व विजेता बनता हुआ देखना चाहता है. इस सबके बीच खिलाड़ियों के परिजन भी टीम इंडिया की जीत की दुआ मांग रहे है. ईशान किशन (Ishan Kishan) के पिता प्रणव पांडे ने भी टीम की जीत के लिए प्रार्थना की है.


दरअसल, क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच से  पहले बातचीत में ईशान किशन के पिता ने कहा "टीम इंडिया की आज बड़ी जीत होगी. आज तीसरी बार  टीम इंडिया विश्व विजेता बनेगी. इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लगातार जीत रही है. आज टीम की सबसे बड़ी जीत होगी. उन्होंने कहा मेरी छठी मईया से यही प्रार्थना है. उन्होंने कहा  सेमीफाइनल के बाद बेटे ईशान किशन से मेरी बात हुई थी. टीम बहुत उत्साहित है. टीम इंडिया की बैटिंग बॉलिंग और फिल्डिंग सब अच्छी है. टीम इंडिया को हरा पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा मैं बहुत खुश हूं की मेरे बेटे को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिला."


पीएम मोदी समेत कई वीआईपी देखेंगे मैच
वहीं क्रिकेटर मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा ने भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की दुआ की.  मोहम्मद शमी की मां ने कहा कि  भगवान बच्चों (भारतीय क्रिकेट टीम) को फाइनल मैच में जीत दिलाए. विश्व कप जीतने के बाद सभी कप लिए घर वापस आएं. बता दें  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस विश्व कप फाइनल मैच को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई मैदान में मौजूद रहेंगे. इसके अलावा दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में लगभग सवा लाख लोग भारतीय टीम का उत्साह बढ़ाने का काम करेंगे. ये भी बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस विश्व कप फाइनल मैच के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.


Chhath Puja 2023: नवादा में पवित्रता पूर्वक प्रसाद बनाकर व्रतियों ने किया खरना, MLA अरुणा देवी और नीतू सिंह ने भी की पूजा