ICC Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में रविवार को न्यूजीलैंड के विरुद्ध अभूतपूर्व जीत दर्ज कर भारत ने नया इतिहास रचा है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की दूसरी शानदार जीत हुई. इंडिया ने न्यूजीलैंड को फाइनल मैच में चार विकेट से हराया दिया है. इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के तमाम प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बिहार के नेताओं और मंत्रियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं. 


भारत की जीत पर पटना में जोरदार जश्न 


आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के जीत के बाद पटना में भी जश्न मनाया जा रहा है. हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतर गए हैं. हूटिंग, तालियों की गड़गड़ाहट और डांस के साथ लोग इस जीत को सेलिब्रेट कर रहे हैं. लोग भारतीय टीम की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम के नारे लगाए जा रहे हैं. 


वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इंडियन टीम को बधाई देते हुए लिखा है, "चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार जीत हासिल करने पर भारतीय क्रिकेट टीम को हार्दिक बधाई। इस जीत पर पूरा देश हर्षित और गौरवान्वित है।"


वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा, "हर देशवासी के लिये गर्व का क्षण! क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम करने पर पूरी टीम को हार्दिक बधाई। टीम ने शानदार खेल और प्रतिभा का प्रदर्शन करके देशवासियों को गौरव का अवसर दिया है। इस अविस्मरणीय जीत पर हर भारतवासी को बधाई."






नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी की तारीफ


वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खिलाड़ियों की तारीफ में लिखा, '𝐘𝐞𝐬! 𝐖𝐞 𝐝𝐢𝐝 𝐢𝐭 𝐚𝐠𝐚𝐢𝐧!' साथ में उन्होंने खुशी मानाते हुए भारतीय टीम की तस्वीर भी शेयर की है. 






ये भी पढ़ें: Bihar Police: बिहार में बड़े पैमाने पर पुलिस ऑफिसर्स का ताबदला, 108 ASP और DSP सहित 2 SP की जगह बदली