Independence Day Highlights: नौकरी और रोजगार पर बोले CM नीतीश- 10 लाख क्या... हम तो 20 लाख चाहते हैं

Bihar Independence Day 2022 Celebration Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने देश और राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

ABP Live Last Updated: 15 Aug 2022 11:01 AM
राबड़ी आवास में भी फहराया गया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राबड़ी आवास में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने झंडा फहराया. इस दौरान मौके पर उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. आरजेडी के कई नेता भी थे.

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में हुआ ध्वजारोहण

76वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक नया नारा दिया है जय जवान जय किसान, जय विज्ञान और जय अनुसंधान. उन्होंने कहा कि देश में खुशहाली लाने के लिए काम करना है. नारी का सम्मान करना जरूरी है और देश में भ्रष्टाचार और वंशवाद को खत्म करने से ही हमारा देश आगे बढ़ेगा. चाहे किसी तबके में भ्रष्टाचार और वंशवाद हो उसे दूर करना जरूरी है. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत बीजेपी के कई नेता मौजूद थे.

नौकरी और रोजगार पर भी बात

नीतीश कुमार ने सरकारी नौकरी और रोजगार की भी बात की. उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी मिले चाहे सरकारी या उसके बाहर, दस लाख क्या हम लोगों का मन है इसे 20 लाख तक पहुंचाएं. हम जल जीवन हरियाली मिशन चला रहे हैं. अंत में उन्होंने कहा कि यह कामना है कि सद्भाव और भाईचारे की भावना रहनी चाहिए. पर्यावरण का संरक्षण होना चाहिए. राज्य प्रगति की पथ पर अग्रसर है. आइए स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर संकल्प लें कि बिहार को राष्ट्रीय स्तर पर खुशहाल रखने के लिए राज्य को स्थापित करने के लिए अपना सहयोग प्रदान करेंगे. 

बाल हृदय योजना की शुरुआत की

सीएम ने कहा कि हर घर नल का जल, पक्की गली, शौचालय का काम, टोलों को ग्रामीण सड़कों से जोड़ने का काम हर जगह किया पूरा हो रहा है. आर्थिक हल युवाओं को बल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का लोग लाभ ले रहे हैं. यह जारी रहेगा. सभी गांव में सोलर स्ट्रीट लाइट का काम शुरू हो रहा है. रात में एक-एक गांव में रोशनी रहेगी. यह सब काम भी हो रहा है. स्वास्थ्य केंद्रों को बेहतर बनाया जा रहा है. बाल हृदय योजना को शुरू किया. जिन बच्चों को जन्म से हृदय में छेद रहता है उनका इस योजना से इलाज हो रहा है. अब तक फाउंडेशन की ओर से सत्य साईं अस्पताल में 483 बच्चों का इलाज हुआ है.

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट का दिया हवाला

नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि शराबबंदी के लिए काम किया गया. दहेज प्रथा, बाल विवाह के खिलाफ निरंतर अभियान चल रहा है. शराबी कितनी बुरी चीज है. 2018 में डब्ल्यूएचओ ने रिपोर्ट दी कि एक साल में 30 लाख लोगों में 5.3 प्रतिशत लोगों की मृत्यु शराब पीने वालों की हुई है. शराब से 200 बीमारियां बढ़ती हैं. उन्होंने कहा कि बापू ने जो बात कही कि शराब ना सिर्फ पैसा छीन लेती है बल्कि बुद्धि भी हर लेती है. बहुत लोगों को खराब लगता होगा लेकिन कुछ लोग तो ऐसे होते ही हैं. हम तो बाबू के विचारों को आगे बढ़ाना चाहते हैं. उनके सब विचारों को देखते हुए बिहार के विकास को देखते हैं. बापू की बात को समझना चाहिए. 

CM Nitish Kumar: शिक्षा पर दिया जोर

नीतीश कुमार ने बिहार में शिक्षा व्यवस्था को लेकर जोर दिया. उन्होंने कहा कि आज लड़कियों के इंटर पास करने पर 25 हजार और ग्रेजुएशन पास करने पर 50 हजार रुपये दिए जा रहे हैं. इन सबकी चर्चा का मतबल है कि इस ओर हम लोगों को ध्यान देते रहना है. हम न्याय के साथ विकास पर काम करते रहे हैं. 

पांच घंटे में पटना पहुंचाने की योजना

नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा कि राज्य में हमने सड़कों, पुल-पुलियों का निर्माण कराया. किसी भी शहर से अब पटना 6 घंटे में पहुंच सकते हैं. अब कोशिश है कि इसे पांच घंटा कर दिया जाए. इसके लिए कोशिश हो रही है. फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड का जाल बिछाया जा रहा. जेपी गंगा पथ का शुभारंभ किया गया. आज हजारों लोग वहां जाते हैं. उनके चेहरे पर खुशी दिखती है. पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम को भूमिगत मार्ग से जोड़ने पर काम हो रहा है. इसका विस्तार हो रहा है. अशोक कन्वेंशन सेंटर, सभ्यता द्वार, बापू सभागार बनाया गया.

डायल 112 की सेवा शुरू की

नीतीश कुमार ने कहा कि अभी हाल ही में हमने डायल 112 की सेवा शुरू की है. इसके तहत अपराध की घटना, मेडिकल इमरजेंसी, आग लगने की सूचना दी जा सकती है. वाहनों की संख्या बढ़ाई जा रही है. जितने अधिकारियों की आवश्यकता होगी, उसे भी बढ़ाया जाएगा. जनता दरबार शुरू हो गया है. लोक निवारण शिकायत चलता रहेगा. विकास का काम किया जा रहा है.

14 करोड़ से अधिक डोज दी गई: नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि आपदा की स्थिति से निपटने के लिए कई तरह के प्रशिक्षण कार्य चलाए जा रहे हैं. बड़ी संख्या में बच्चों के डूबने की खबर आती है. ऐसे में तैरने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हम लोग देश में मार्च 2020 से कोरोना का सामना कर रहे हैं. बिहार में जांच की प्रक्रिया पूरी तेजी से हो रही है. हर दिन समीक्षा होती है. हमलोग ध्यान देते हैं. मार्च 2021 से कोविड 19 टीकाकरण का कार्य तेजी से चल रहा है. पहली, दूसरी और प्रिकॉशन डोज मिलाकर अब तक करीब 14 करोड़ 75 लाख से अधिक डोज दिए जा चुके हैं. संकट की घड़ी में सरकार लोगों के साथ रही है.

Independence Day 2022: वीर जवानों को किया नमन

तिरंगा फहराने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अपने प्राणों की आहुति दी मैं उन वीर जवानों को नमन करता हूं. इस दौरान उन्होंने भारतीय सेना का भी अभिनंदन किया. नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार धान 80 प्रतिशत हो पाई है. डीजल अनुदान के लिए 60 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 75 रुपये प्रति लीटर किया गया है. राज्य के खजानों पर आपदा पीड़ितों का अधिकार है. 

नीतीश कुमार पहुंचे गांधी मैदान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान पहुंच गए हैं. ठीक 9 बजे नीतीश कुमार ध्वजारोहण करेंगे.

जीतन राम मांझी के आवास पर हुआ ध्वजारोहण

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सिकंदरा विधानसभा के विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर जीतन राम मांझी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

बिहार विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने फहराया तिरंगा

बिहार विधानसभा में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने तिरंगा फहराया. इस कार्यक्रम में विधानसभा के सदस्य शामिल हुए. स्वतंत्रता दिवस समारोह का आईपीआरडी सोशल मीडिया टीम द्वारा लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है.

तेजस्वी यादव ने दी शुभकामनाएं

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने लिखा- "आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर, आइए हम सब मिलकर देश की आजादी के लिए, देश की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीदों को नमन करें। सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं."

थोड़ी देर में पहुंचेंगे नीतीश कुमार

स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम शुरू हो चुका है. गांधी मैदान में अधिकारियों की चहल पहल तेज हो गई है. थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गांधी मैदान के लिए रवाना होंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई

76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बधाई दी. उन्होंने लिखा सभी राज्यवासियों और देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.





सीसीटीवी कैमरे से भीड़ पर नजर

सुरक्षा को देखते हुए 51 स्थलों पर 85 मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गई है. जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम भी 24 घंटे कार्यरत रहेगा. अतिरिक्त बल के साथ एंबुलेंस, दमकल आदि की सुविधा है. कार्यक्रम के दौरान सीसीटीवी कैमरे से भीड़ पर नजर रखी जाएगी. गांधी मैदान में केवल पास धारकों के वाहनों को प्रवेश दिया जाएगा.

प्रस्तुत की जाएंगी नौ विभागों की झांकियां

76वें स्वतंत्रता दिवस पर गांधी मैदान में कुल नौ विभागों की झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. इस बार भी आम लोगों को यहां अनुमति नहीं दी गई है. राज्यवासी टीवी चैनलों पर मुख्यमंत्री का अभिभाषण सुन सकेंगे.

Independence Day: चाक-चौबंद व्यवस्था

पटना के गांधी मैदान में ध्वजारोहण को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गांधी मैदान से जोड़ने वाली सभी सड़कों पर पुलिस तैनात है. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जांच कर रही है.

बैकग्राउंड

Independence Day 2022:  देश आज आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस मौके पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) सुबह 8:52 बजे परेड ग्राउंड गांधी मैदान में पहुंचेंगे. यहां सुबह 8.54 बजे सलामी लेंगे और परेड का निरीक्षण भी करेंगे. ठीक सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे. सुबह 9.03 बजे नीतीश कुमार का अभिभाषण होगा.


वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर सुबह सात से करीब 10 बजे समारोह खत्म होने तक गांधी मैदान की ओर जाने वाली कई सड़कें आम वाहनों के लिए बंद रहेंगी. लोगों को परेशानी ना हो इसके लिए पहले ही रूट प्लान भी बता दिया गया है. लोगों से गांधी मैदान और आसपास की सड़कों पर नहीं जाने के लिए कहा गया है. क्योंकि यही रास्ते हैं जहां से नीतीश कुमार और अधिकारी ध्वजारोहण के लिए गांधी मैदान पहुंचेंगे. वैकल्पिक मार्ग से व्यावसायिक वाहनों का भी परिचालन किया जाएगा.


देखें पटना का ट्रैफिक रूट


फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैक कविगुरु रविन्द्र चौक (डाकबंगला चौराहा) गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) मार्ग, न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड और कोतवाली टी प्वाइंट से पुलिस लाइन तक (बुद्ध मार्ग) पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक बंद रहेंगे. इसके अलावा चिरैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर और नीचे से मालवाहक वाहन उत्तर, गोरियाटोली की तरफ नहीं जा सकेंगे.


मीठापुर आरओबी गोलंबर से मालवाहक वाहन का प्रवेश बुद्ध मार्ग में बंद रहेगा. आर ब्लॉक गोलंबर से आयकर गोलंबर तक भी परिचालन बंद रहेगा. जवाहर लाल नेहरू पथ में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. पुलिस लाइन तिराहे से व्यावसायिक वाहन पूरब गांधी मैदान की ओर अथवा दक्षिण की तरफ बुद्ध मार्ग में नहीं जा सकेंगे. पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो पटना जंक्शन डाकबंगला चौक से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड-भट्टाचार्या वहां से बायें मुड़कर ब्रज किशोर पथ में बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक जा सकेंगे. वहां से वापस भट्टाचार्या चौराहे-भट्टाचार्या मोड़ सीडीए बिल्डिंग-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जाएंगे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.