Independence Day 2023: मोतिहारी के चकिया प्रखंड कार्यालय में दो बार झंडोत्तोलन को लेकर बवाल, BDO और प्रमुख आमने-सामने
Motihari News: झंडोत्तोलन को लेकर चकिया प्रखंड कार्यालय पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में प्रमुख ने अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत भी की है.
मोतिहारी: जिले के चकिया प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को दो बार अलग-अलग झंडोत्तोलन मामला (Motihari News) अब विवाद का रूप ले लिया है. प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से माफी मांगने तक आंदोलन करने की चेतावनी दी है. साथ प्रखंड प्रमुख समेत प्रखंड क्षेत्र के पंचायत समिति ने अनुमंडल पदाधिकारी से इस मामले की शिकायत की है. एक ही प्रखंड में दो बार झंडोत्तोलन की चर्चा पूरे जिले में खूब हो रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी और प्रमुख ने प्रखंड कार्यालय में दो बार अलग अलग झंडोत्तोलन किया, जबकि प्रखंड कार्यालय में प्रमुख द्वारा झंडोत्तोलन होता रहा है.
अनुमंडल पदाधिकारी से की गई शिकायत
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि चकिया प्रखंड कार्यालय परिसर में ही बीडीओ और प्रमुख के द्वारा अलग अलग दो बार झंडोत्तोलन किया गया. नवपदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी रौशनी कुमारी ने प्रखंड कार्यालय में प्रोटोकॉल तोड़ते हुए खुद झंडोत्तोलन किया. इसके बाद प्रमुख समेत पंचायत समिति ने अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायत की है और आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है. वहीं, बीडीओ के द्वारा झंडोत्तोलन की शिकायत चकिया के एसडीएम शम्भु शरण पांडेय से की गई है.
'बीडीओ ने झंडोत्तोलन कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है'
चकिया प्रखंड प्रमुख कुमारी रीना ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के बाद चकिया प्रखंड में विकास पदाधिकारी के द्वारा पहली बार प्रमुख के बदले स्वयं झंडोत्तोलन कर जनप्रतिनिधियों के अधिकार का उलंधन किया गया है. जब तक बीडीओ माफी नहीं मांगते हैं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं, चकिया प्रखंड क्षेत्र के हरदिया पंचायत समिति सदस्य मयन कुमार बीडीओ द्वारा झंडोत्तोलन का विरोध करते हुए कहा कि आजादी के बाद प्रखंड कार्यालय परिसर में पहली बार दो अलग-अलग झंडोत्तोलन किया गया. बीडीओ की मनमानी है. इस कारण प्रमुख के मौजूदगी के बावजूद भी बीडीओ ने झंडोत्तोलन कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है, जिसका प्रखंड क्षेत्र का पंचायत समिति पुरजोर विरोध करेगी.
ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: पटना के गांधी मैदान में CM नीतीश कुमार ने किया ध्वजारोहण, स्वतंत्रता दिवस की दी शुभकामनाएं