पटना: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने संसद के नए भवन का लोकार्पण इस साल किया. इसकी देशभर में काफी चर्चा हो रही थी. इसको लेकर खूब राजनीति भी हुई. वहीं, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट (Central Vista Project) में अच्छा काम करने वालों को दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day 2023) में आमंत्रित किया गया है. इसमें बिहार के भी श्रमिक शामिल हैं. खगड़िया के रहने वाला श्रमिक सरफराज आलम, सहरसा के रहने वाला श्रमिक मो. अल्ताफ हुसैन और मो. आसिफ को दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया गया है. प्रधानमंत्री द्वारा बुलाए जाने पर सभी ने अपनी प्रसन्नता जाहिर की है.


प्रधानमंत्री के लिए शुक्रगुजार हूं- श्रमिक मो. अल्ताफ हुसैन


पीएमओ से निमंत्रण पर सहरसा के रहने वाला श्रमिक मो. आसिफ ने कहा कि बहुत खुशी मिली है. 15 अगस्त के मौके पर दिल्ली से बुलावा आया है तो जरूर जाएंगे. इस पर मो. अल्ताफ हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए शुक्रगुजार हूं. स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए निमंत्रण आया है तो जरूर जाऊंगा. वहीं, इसको लेकर खगड़िया के रहने वाले सरफराज आलम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया.


काफी भव्य है नया संसद भवन


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (28 मई) सुबह नए संसद भवन का उद्घाटन किया था. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने संसद का नए भवन को 140 करोड़ भारतीय नागरिकों की आकांक्षाओं और सपनों का प्रतिबिंब बताया था. वहीं, नए संसद की जो तस्वीरें सामने आईं थी, वो बेहद भव्य थीं. इस संसद भवन ने देशभर के चुनिंदा सामानों को लगाया गया है. यहां महाराष्ट्र के जंगलों की सागौन लकड़ी से दीवारों और कुर्सी टेबल को सजाया गया तो वहीं यूपी के भदोही की मखमली कालीन इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रही है. पीएम मोदी ने खुद अपने भाषण में भी इसका जिक्र किया था.


ये भी पढ़ें: Independence Day 2023: 15 अगस्त के दिन पटना में सुबह निकलने से पहले जान लें रूट, इस्तेमाल करें ये वैकल्पिक रास्ते