VIDEO: गोपालगंज में 'गधे' पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे थे प्रत्याशी, भीड़ देख लगा दौड़ लगाने
Gopalganj News: गोपालगंज सीट से नामांकन करने पहुंचे एक प्रत्याशी की काफी चर्चा हो रही है. वो गधे से कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की.
![VIDEO: गोपालगंज में 'गधे' पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे थे प्रत्याशी, भीड़ देख लगा दौड़ लगाने Independent candidate Satyendra Baitha came to Gopalganj to nominate sitting on donkey ann VIDEO: गोपालगंज में 'गधे' पर बैठकर नामांकन करने पहुंचे थे प्रत्याशी, भीड़ देख लगा दौड़ लगाने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/96abda5c3e5e22a30f336f2ef84690a51714739805261624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में अजब-गजब रंग देखने को मिल रहे हैं. गोपालगंज में 25 मई को मतदान है और छह मई तक नामांकन होना है. शुक्रवार को एक निर्दलीय प्रत्याशी ने अपने अनोखे अंदाज में कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन पर्चा भरा. गधे पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. समर्थकों के बीच पांच घोड़ी और एक गधे लेकर पहुंचे सत्येंद्र बैठा ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया और चुनाव प्रचार भी गधे की सवारी कर करने का ऐलान किया.
तीसरी बार लड़ रहे लोकसभा चुनाव
निर्दलीय प्रत्याशी और गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड के शामपुर गांव के रहनेवाले पूर्व जिला पार्षद सत्येंद्र बैठा तीसरी बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. नामांकन पर्चा भरने के बाद सत्येंद्र बैठा ने कहा कि लोकसभा चुनाव का प्रचार-प्रसार भी गधे से ही करेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतकर सांसद चुने जाने के बाद जनप्रतिधि दिल्ली चले जाते हैं. गोपालगंज में पिछले तीन दशक से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. डीजल-पेट्रोल की भी महंगाई है.
आगे उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद जनप्रतिनिधि जनता का तवज्जो नहीं देते हैं. इसलिए गधे की सवारी कर नामांकन पर्चा दाखिल किया. उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद भी लोकसभा में गधे की सवारी करके ही जाएंगे.
Bihar: Independent candidate Satyendra Baitha reaches Gopalganj sitting on a 'Donkey' to file his nomination. pic.twitter.com/BL12VZbOv2
— IANS (@ians_india) May 3, 2024
मची अफरा-तफरी
नामांकन करने के बाद जुलूस के साथ जब प्रत्याशी गधे की सवारी कर लौटने लगे तो लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया. गधे को कुछ लोगों ने पीछे से धक्का दिया, जिससे बिदक गया और दौड़ने लगा. हालांकि गधे पर सवार प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा को मौजूद लोगों ने सुरक्षित बचा लिया.
एनडीए व महागठबंधन प्रत्याशी रविवार को करेंगे नामांकन
गोपालगंज में चार मई को एनडीए की ओर से जेडीयू सांसद डॉ. आलोक कुमार सुमन और महागठबंधन की ओर से वीआईपी उम्मीदवार प्रेमनाथ चंचल पासवान नामांकन करेंगे. एनडीए प्रत्याशी के नामांकन में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा नामांकन जुलूस में शामिल होकर मिंज स्टेडियम में जनसभा करेंगे. वहीं, 'इंडिया' गठबंधन से पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, मनोज झा शामिल होंगे और भीएम मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2024: दरभंगा में पीएम मोदी की रैली से पहले तेजस्वी यादव ने चली बड़ी चाल, NDA की बढ़ेंगी मुश्किलें!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)