Bihar Politics: कभी इंडिया गठबंधन का हिस्सा रही JDU ने बड़ा दावा किया है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का कहना है कि इंडिया गठबंधन बिखर रहा है. पार्टी प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि यह तो पहले से ही बिखराव का शिकार था. राजीव रंजन ने यह दावा बयान ममता बनर्जी और अबू आजमी के बयान के बाद किया है.


राजीव रंजन ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ''बिखराव का शिकार इंडिया गठबंधन पहले से ही था. ये एक औपचारिकता मात्र थी कि इसके टूटने के जो आसार हैं विधिवत रूप से हकीकत में वो परिणत हो जाएं. समाजवादी पार्टी का एमवीए से निकलने का फैसला, डी राजा का बयान, वायनाड चुनाव में पहले राहुल गांधी और फिर प्रियंका गांधी सीपीआई के प्रत्याशी के खिलाफ लड़े.''






कागज पर भी नहीं दिखेगा इंडिया गठबंधन - राजीव रंजन


जेडीयू नेता ने कहा, ''गठबंधन के तौर पर लोकसभा चुनाव या हरियाणा का चुनाव देख लें. इसके पहले तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में सपा ने कांग्रेस के रुख पर हैरानी जाहिर की थी.अब ममता जी भी मैदान में कूद पड़ी हैं. कागज पर गठजोड़ दिखता था लेकिन अब कागज पर भी नहीं दिखेगा. इन घटनाओं ने यह साबित कर दिया है.''


ममता बनर्जी और अबू आजमी के इस बयान से लग रही अटकलें


ममता बनर्जी ने हाल में कहा था कि वह पश्चिम बंगाल छोड़कर कहीं नहीं जाना चाहती हैं लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो वह इंडिया गठबंधन का नेतृतव करने के लिए तैयार हैं. जबकि उनकी पार्टी के सांसद कल्याण बनर्जी ने अपील की थी कि ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का स्वाभाविक नेता माना जाना चाहिए. 


जबकि अबू आजमी ने विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में दरकिनार किए जाने और फिर बाबरी को लेकर शिवसेना-यूबीटी के एक नेता के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए MVA छोड़ने की बात कही है. 


ये भी पढ़ें- उद्धव गुट के नेता ने बाबरी पर किया पोस्ट तो भड़के अबू आजमी, बोले- MVA का हिस्सा बनना गवारा नहीं