पटना: दिल्ली में आज मंगलवार (19 दिसंबर) को इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की चौथी बैठक होगी. इस बैठक को लेकर बीते सोमवार को ही पटना से लालू यादव, नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव रवाना हुए थे. इंडिया गठबंधन की बैठक में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत कुल 27 दलों के नेता शामिल होंगे. इससे पहले तीन बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन सबकी नजरें सीट शेयरिंग को लेकर है कि इस पर कैसे सबकी सहमति बनती है.
बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. लालू यादव और नीतीश कुमार इस बैठक में क्या प्लान लेकर गए हैं एवं उनकी बातों पर कितना तय होता है यह भी देखने वाली बात होगी. हालांकि सोमवार को पटना से दिल्ली पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा था कि चुनाव को लेकर जो तैयारियां होनी चाहिए वो हम लोग कर रहे हैं. ज्यादातर क्षेत्रीय पार्टियां इंडिया गठबंधन के साथ हैं. सबका मकसद एक ही है कि सत्ता परस्त शक्तियों को सत्ता से बेदखल करना है.
सीटों के बंटवारे को लेकर क्या कह रहे नेता?
लोकसभा चुनाव को लेकर जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए इंडी गठबंधन के नेता एकजुट हुए हैं बीजेपी उन पर शुरू से बयानबाजी कर रही है कि सीट बंटवारे की जब बात होगी तो कई लोग इंडी गठबंधन से अलग हो जाएंगे. सीटों के बंटवारे पर सहमति ही नहीं बनेगी. इन सबके बीच सीटों के बंटवारे को लेकर इंडी गठबंधन के नेताओं का मानना है कि इसको लेकर कहीं कोई दिक्कत नहीं होने वाली है. वहीं दिल्ली में आज की होने वाली बैठक को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं के कहना है कि इसमें लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे, साझा रणनीति और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है.
नीतीश को योग्य उम्मीदवार मान रही पार्टी
उधर जेडीयू के नेता नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के लिए सबसे योग्य उम्मीदवार मान रहे हैं. इंडी गठबंधन की चौथी बैठक से पहले जेडीयू के विधायक रिंकू सिंह ने बयान जारी कर दावा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार स्वच्छ और ईमानदार छवि के व्यक्ति हैं. उनको छोड़कर इंडिया गठबंधन में कोई ऐसा चेहरा नहीं है, जिसको आगे करके लोकसभा का चुनाव जीता जा सकता है. हालांकि नीतीश कुमार ने पहले ही रुख साफ किया है कि उनकी कोई इच्छा नहीं है.
सोमवार को ही लालू यादव ने कहा था कि हम लोग बैठक करेंगे और सभी सीटों पर लड़ा जाएगा. यह भी कहा था कि नरेंद्र मोदी को उखाड़ फेकेंगे. सवालों के जवाब में वह भड़क गए थे और कह दिया था कि क्या हैं नरेंद्र मोदी? आएंगे फिर तो आएं.
यह भी पढ़ें- फौजी और अभय पांडेय ने ब्रह्मेश्वर मुखिया के पकड़े थे हाथ, हुलास पांडेय ने चलाई थी 6 गोली, CBI की चार्जशीट में खुलासा