प्रशांत किशोर की राह पर इंडिया गठबंधन के नेता! मुकेश सहनी ने कहा- 'सरकार बनी तो...'
Bihar Liquor Prohibition: वीआईपी प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल उठाया है.
Mukesh Sahani: चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के बाद अब इंडिया गठबंधन (India Alliance) में शामिल नेता भी शराबबंदी को बिहार में असफल बताने लगे हैं. वीआईपी प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने बुधवार (25 सितंबर) को पत्रकारों से बातचीत के दौरान शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब सरकार बनी तो समीक्षा करेंगे.
मुकेश सहनी ने कहा जिस उद्देश्य से सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लागू किया वह पूरा नहीं हुआ. आज घर-घर शराब की होम डिलीवरी हो रही है. जब उद्देश्य पूरा नहीं हुआ तो इस पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच में जाएंगे, सर्वे कराएंगे. जनता जो निर्णय लेगी उसको देखते हुए सरकार लोगों के हित में निर्णय लेगी. 2025 के विधानसभा चुनाव की तरफ इशारा करते हुए कहा कि कुछ ही दिन है. आने वाले दिनों में हम लोग सरकार बनाकर इस पर मजबूती से काम करेंगे.
मुकेश सहनी बोले: बिहार में चरम पर अपराध सीमा
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुकेश सहनी ने बिहार के लॉ एंड ऑर्डर पर भी सवाल उठाया. कहा कि पिछले कुछ सालों में अपराध जो है वह चरम सीमा पर पहुंच चुका है. इसका जीता जागता उदाहरण मैं खुद हूं. मेरे जैसे परिवार के घर में हत्या हो जा रही है. पूरे बिहार में लॉ एंड ऑर्डर जो है वह चरमरा गया है. इसके लिए मुख्यमंत्री भी चिंतित हैं. अभी डीजीपी बदले गए हैं, लेकिन इस पर और एक्शन लेने की आवश्यकता है. सिर्फ चिंतित रहने से कुछ नहीं होगा. पुलिस प्रशासन से भी आग्रह है कि शराब की जो डिलीवरी कराते हैं इससे दूर होइए.
पीके ने कहा है एक घंटे में खत्म होगा शराबबंदी कानून
बता दें कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर दो अक्टूबर को दल बनाने जा रहे हैं. पार्टी के गठन से पहले ही उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया है कि अगर जन सुराज की सरकार बनती है तो वह एक घंटे में शराबबंदी कानून को खत्म कर देंगे. अब विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख ने भी इस पर सुर में सुर मिला दिया है.
यह भी पढ़ें- 2025 की तैयारी में जुटे उपेंद्र कुशवाहा, आज से शुरू हो रहा 'मिशन', NDA में बढ़ेगी टेंशन?