I.N.D.I.A Alliance Meeting: नीतीश के मंत्री ने बताया इंडिया गठबंधन का पहला लक्ष्य, 2024 के PM उम्मीदवार पर कही ये बात
INDIA Bloc Meeting: बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन 2024 के चुनाव के लिए एकजुट हुआ है. हालांकि अभी तक पीएम पद का उम्मीदवार तय नहीं हुआ है. अब श्रवण कुमार ने इस पर बयान दिया है.
नालंदा: दिल्ली में इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) की चौथी बैठक को लेकर जारी बयानबाजी के बीच जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार (Shrawon Kumar) ने मंगलवार (19 दिसंबर) को बड़ा बयान दिया. श्रवण कुमार मंगलवार को निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बिहार शरीफ पहुंचे थे. श्रवण कुमार ने इंडी गठबंधन का लक्ष्य भी बताया. कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन की बैठक से बेहतर नतीजा निकलकर सामने आएगा.
'बीजेपी के भारत से मुक्त करने का है लक्ष्य'
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुझे समझ में नहीं आता है कि इंडिया गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी में घबराहट में क्यों है? उन्होंने कहा कि बीजेपी कोई एक ऐसा काम बताए जिससे ग्रामीणों को लाभ हुआ होगा? उन्होंने यह भी कहा कि अभी इंडिया गठबंधन का सिर्फ एक ही लक्ष्य है पहले बीजेपी से भारत को मुक्त किया जाए.
2024 के पीएम उम्मीदवार को लेकर क्या कहा?
बीजेपी के खिलाफ इंडिया गठबंधन 2024 के चुनाव के लिए एकजुट हुआ है. हालांकि अभी तक पीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा यह तय नहीं हुआ है. बीजेपी इसको लेकर भी अक्सर बयानबाजी करती है. पीएम उम्मीदवार को लेकर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद ही प्रधानमंत्री के चेहरे के अलावा बाकी चीजों को तय किया जाएगा. इसके बाद ही कौन प्रधानमंत्री बनेगा इस बात को तय किया जाएगा.
अपने इलाकों का दौरा कर रहे हैं श्रवण कुमार
बता दें कि मंत्री श्रवण कुमार लगातार अपने विधानसभा इलाके का दौरा कर रहे हैं. वहीं प्रखंड स्तर के नेताओं के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश भी दे रहे हैं. फिलहाल मंत्री श्रवण कुमार आज मंगलवार को भी कई इलाकों का दौरा करेंगे. लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार की पार्टी के नेता प्रदेश में हर तरह से एक्टिव मोड में दिख रहे हैं.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'सच में जीत चाहिए तो नीतीश चाहिए...', दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बैठक, पटना में पोस्टर वार