सुपौल: मौजूदा समय में जब पूरा विश्व कोरोना महामारी जूझ रहा है, भारत अपने पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की मदद करने के लिए तत्पर दिख रहा है. कोरोना महामारी से जुझ रहे नेपाल को भारत सरकार ने कोविड वैक्सिन के 10 लाख डोज दिए हैं. ऐसे में 27 जनवरी से नेपाल में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को वैक्सीन मिलना शुरू हो गया है.


पीएम मोदी का कर रही धन्यवाद


इधर, वैक्सीन मिलने के बाद नेपाल की जनता अपने पुराने मित्र भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद करती नहीं थक रही है. दरअसल, छोटे से देश नेपाल में अब तक 2 लाख 70 हजार से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, करीब 2 हजार से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.


4 लाख से अधिक कोरोना वॉरियर्स


बता दें कि करीब 3 करोड़ आबादी वाले नेपाल के 65 जिले में 4 लाख से अधिक कोरोना वॉरियर्स हैं. जो कोरोना के खिलाफ लड़ाई में फ्रंट लाईन में खड़े होकर लोगों की मदद कर रहे हैं. ऐसे में उनके लिए 10 लाख कोविड वैक्सिन का डोज देकर भारत ने फिर एक बार अपनी मित्रता का परिचय दिया है.


25 लाख लोगों को लगाई जा चुकी है वैक्सीन


गौरतलब है कि भारत में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया 16 जनवरी से शुरू हो गयी है. अब तक 25 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. लक्षद्वीप टीका लगाने वाले राज्यों में सबसे आगे है. हरियाणा, ओडिशा और कर्नाटक में बड़ी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया जा रहा है. ऐसे में केंद्र सरकार ने दिल्ली, महाराष्ट्र समेत 6 राज्यों को वैक्सीनेशन की गति बढ़ाने को कहा है.