पटना: विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.IA) के घटक दलों के नेताओं की दो दिवसीय बैठक बृहस्पतिवार को मुंबई में होने जा रही है. इस बैठक को लेकर बुधवार की रात डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि हम (विपक्षी दल) सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए एक साथ आए हैं. देश की जनता चाहती थी कि हम इस गठबंधन को बनाने का काम करें. वहीं, पीएम फेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि हर कोई जानता है कि पीएम चुनने की प्रक्रिया क्या होती है. सांसद अपना नेता चुनेंगे. इंडिया गठबंधन की ओर से 'पीएम' नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से अधिक ईमानदार होंगे और लोगों के प्रति वफादार होंगे.
यह एक चुनावी स्टंट है- तेजस्वी यादव
एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हम आपकी जेब से 5,000 रुपए लेकर 200 रुपए वापस कर दें को फायदा हुआ या नुकसान हुआ. देश के लोग यह जानते हैं और वे (केंद्र सरकार) आगामी राज्य चुनावों के मद्देनजर ऐसा कर रहे हैं. यह एक चुनावी स्टंट है.
विपक्षी बैठक में कई मुद्दों पर होगी चर्चा
बता दें कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ के नेता बृहस्पतिवार से मुंबई शुरू हो रही दो दिवसीय बैठक में गहन चर्चा के लिए तैयार हैं और इस दौरान वे एक समन्वय समिति तथा गठबंधन के ‘लोगो’ की घोषणा करेंगे. विपक्षी नेता 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का मुकाबला करने के लिए संयुक्त प्रचार रणनीति तथा अपने सदस्यों के बीच मतभेदों को हल करने पर चर्चा करेंगे. उनके गठबंधन के साझा न्यूनतम कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने, देशभर में आंदोलन करने के लिए संयुक्त योजनाएं बनाने और सीटों के बंटवारे के लिए कुछ समितियों की घोषणा करने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: मुंबई में होने वाली विपक्षी बैठक में इन बातों पर होगी चर्चा, CM नीतीश को लेकर अटकलें हुई तेज