पटना: राष्ट्रपति भवन ने 9 सितंबर को जी20 रात्रिभोज के लिए सामान्य प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (President Of India) की जगह प्रेसिडेंट ऑफ भारत (President Of Bharat) के नाम पर निमंत्रण भेजा है. इसको लेकर जेडीयू ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है. मंगलवार (5 सितंबर) को जेडीयू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर तंज कसते हुए पोस्ट किया. वहीं पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU Neeraj Kumar) ने भी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.


'संविधान से छेड़छाड़ कर रही है बीजेपी'


नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस नेता जयराम रमेश बिल्कुल सही कह रहे हैं. बीजेपी संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है. बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने संविधान से 'INDIA' शब्द हटाने की मांग की है. उन्होंने भारत के संविधान में संशोधन कर 'INDIA' का नाम भारत करने की मांग की है. यह कहते हुए कि 'INDIA' शब्द अंग्रेजों का दिया हुआ है. उनको ज्ञान की कमी है. चंद्रयान पर से पढ़ कर आए हैं. हम लोगों के 'इंडिया' गठबंधन से बीजेपी, केंद्र सरकार डर गई है, इसलिए 'INDIA' शब्द को हटाना चाहती है.



'केंद्र सरकार चाह कर भी 'INDIA' शब्द को नहीं हटा पाएगी'


जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि हम लोग अपने गठबंधन का नाम 'भारत' रखते तो केंद्र सरकार 'भारत' शब्द भी हटा देती. संसद का विशेष सत्र 18-22 तक है. केंद्र सरकार चाह कर भी 'INDIA' शब्द को नहीं हटा पाएगी. हम लोग ऐसा नहीं होने देंगे. बीजेपी ऐसा करेगी तो जनता 2024 में उखाड़ फेंकेगी.


जेडीयू ने एक्स (X) पर क्या लिखा?


जेडीयू ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा- "लाल आंख' और 'छप्पन इंच' का फर्जी दम भरने वाले भाजपाई अब I.N.D.I.A. से डरे ये डर अच्छा है, अभी जो केंद्र में हैं, अब वो हारेंगे."


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: अश्विनी चौबे बोले- लालू-नीतीश की दोस्ती नकली, राहुल गांधी और उदयनिधि स्टालिन पर कह दी ये बड़ी बात