Jaynagar-Janakpur Train: तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जयनगर-जनकपुर ट्रेन सेवा तीन दिन पांच मई से सात मई के बीच बंद रहेगी. आठ मई से फिर से बहाल होगी. तीसरे चरण के लिए सात मई को लोकसभा चुनाव का मतदान संपन्न होने के बाद आठ मई से जयनगर-जनकपुर-भांगहा खंड पर चलने वाली ट्रेन बहाल कर दी जाएगी. वहीं, इस ट्रेन के बंद होने से इस रूट के यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी. इससे दो देश के यात्रियों को तीन दिनों तक समस्या रहने वाली है.


चुनाव को लेकर लिया गया है फैसला


मधुबनी में जयनगर-जनकपुर नेपाली ट्रेन कुछ दिनों तक बंद रहेगी. भारत में लोकसभा चुनाव के लिए नेपाल-भारत सीमा सील होने के कारण जयनगर-जनकपुर-भांगहा ट्रेन सेवा तीन दिनों के लिए बंद रहेगी. बिहार के मधुबनी जिले के झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में तीसरे चरण में 7 मई 2024 को लोकसभा का चुनाव है इसलिए जयनगर-जनकपुर-भंगाहा ट्रेन को पांच मई से सात मई तक बंद कर दी गई है. वहीं, इस क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चुनाव के मद्देनजर कई तरह की एहतियात बरती जा रही है.


नेपाल रेलवे कंपनी के अधिकारी ने दी जानकारी


जानकारी देते हुए नेपाल रेलवे कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक निरंजन झा ने शनिवार को एक नोटिस जारी कर कहा कि जयनगर-जनकपुर-भांगहा खंड पर चलने वाली ट्रेन पूरी तरह तीन दिनों के बंद रहेगी. नेपाल और भारत के दोनों पक्षों की सीमावर्ती जिला समन्वय समिति ने भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील करने के निर्णय का निर्णय लिया है. इसके अनुसार ट्रेन सेवा भी तीन दिनों के लिए बंद कर दी गई है. तीसरे चरण में 7 मई को लोकसभा का चुनाव है. चुनाव होने के बाद इस रेल को फिर से आठ मई से बहाल कर दी जाएगी.


ये भी पढे़ं: काराकाट में पवन सिंह का साथ देना JDU नेताओं को पड़ा भारी, नीतीश कुमार की पार्टी का बड़ा एक्शन