India Skills: पटना में ‘इंडिया स्किल्स 2021’ क्षेत्रीय प्रतियोगिता की तैयारी, 8 राज्यों के 240 से अधिक प्रतिभागी लेंगे हिस्सा
इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता को देश में कौशल के उच्चतम मानकों को प्रदर्शित करने और युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण को आकांक्षी बनाने के लिए तैयार किया गया है.
पटनाः बिहार की राजधानी पटना में ‘इंडिया स्किल्स 2021’ क्षेत्रीय प्रतियोगिता की तैयारी पूरी हो गई है. पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में यह कार्यक्रम होगा. 20 से लेकर 23 अक्टूबर तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें आठ राज्यों के 240 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. बिहार के श्रम संसाधन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वंदना किनी ने सोमवार को यह जानकारी दी है.
अंडमान एंव निकोबार से भी आएंगे प्रतिभागी
सोमवार को पटना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वंदना किनी ने कहा कि चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, अंडमान एवं निकोबार, मिजोरम, असम और त्रिपुरा के 240 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में अंडमान एवं निकोबार, असम, बिहार, झारखंड, मिजोरम, ओडिशा, त्रिपुरा तथा पश्चिम बंगाल के क्रमशः 25, 27, 42, 13, 15, 87, 14 और 21 प्रतिभागी भाग लेंगे.
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी मुख्य होंगी अतिथि
किनी ने बताया कि इंडिया स्किल्स प्रतियोगिता को देश में कौशल के उच्चतम मानकों को प्रदर्शित करने और युवाओं के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण को आकांक्षी बनाने के लिए तैयार किया गया है. प्रतियोगिता का उद्घाटन 20 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान के समीप स्थित ज्ञान भवन में होगा और इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री रेणु देवी मुख्य अतिथि होंगी.
स्वर्ण पदक के साथ 21,000 नकद पुरस्कार
वंदना किनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 23 अक्टूबर को पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा. प्रत्येक कौशल में विजेता को स्वर्ण पदक के साथ 21,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा जबकि प्रथम उपविजेता को 11,000 रुपये और रजत पदक दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-