Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में बिहार में कैसा प्रदर्शन करेगी कांग्रेस? सर्वे के आंकड़ों ने सबको चौंकाया
Mood of The Nation: एनडीए और 'इंडिया' दोनों की ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. सर्वे के आंकड़ों को देखें तो बिहार में महागठबंधन को फायदा होता दिख रहा है.
India Today C-Voter Survey: देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. बयानबाजी और सर्वे का दौर भी जारी है. एक तरफ 'इंडिया' (I.N.D.I.A) गठबंधन है तो दूसरी ओर एनडीए (NDA) है. दोनों पार्टियों के नेताओं की ओर से अलग-अलग दावे भी किए जा रहे हैं. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. इंडिया टुडे सी वोटर (India Today C Voter Survey) के सर्वे ने देश के मिजाज को जानने के लिए सर्वे किया है. इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार में कांग्रेस को बड़ा फायदा हो रहा है.
कांग्रेस के खाते में जा रही हैं चार सीटें
इंडिया टुडे सी वोटर सर्वे के आंकड़ों की मानें तो बिहार में कांग्रेस को इस बार के चुनाव में चार सीटें मिलती दिख रही हैं. आरजेडी और जेडीयू को मिलाकर 22, एलजेपी को 3 और बीजेपी को 11 सीट मिल सकती है. यानी एनडीए के खाते में कुल 14 और 'इंडिया' गठबंधन के खाते में 26 सीटें जा रही हैं. 15 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 के बीच सर्वे हुआ जिसका यह नतीजा है.
एक नजर में देखें सीटों की संख्या
- कांग्रेस- 04
- आरजेडी+जेडीयू- 22
- एलजेपी- 3
- बीजेपी- 11
सवाल कि कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगे?
अगर आंकड़ों को देखें तो 2024 में कांग्रेस को तो बड़ा फायदा होता दिख रहा है लेकिन सवाल भी हैं. दरअसल, 2019 में कांग्रेस को मात्र एक सीट आई थी, अब इस बार तीन सीट बढ़ सकती है. सर्वे के रिजल्ट से कांग्रेस में जश्न का माहौल है तो वहीं ऐसे में देखना ये भी होगा कि सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कांग्रेस को कितनी सीट देते हैं.
कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा सीटों की उम्मीद
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी कहते हैं कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश का राजनीतिक माहौल बदला है. पूरा देश उम्मीद के साथ राहुल गांधी की तरफ देख रहा है. ऐसे में इंडिया गठबंधन जो हमारा है उसके साथी इसको देख रहे हैं. निश्चित तौर पर गठबंधन में हमें ज्यादा से ज्यादा सीटें मिलेंगी लड़ने के लिए. यह सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश में ऐसा होगा. परिणाम भी अच्छे आएंगे. नरेंद्र मोदी जाएंगे यह भी तय है.
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बिहार में NDA को झटका, INDIA को जबरदस्त फायदा! सर्वे में पलट गया 2019 का नतीजा