India Today Mood of the Nation: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले लगातार सीटों को लेकर सर्वे जारी है. बिहार की बात करें तो यहां लोकसभा की 40 सीटें हैं. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद इस बार सीटों पर कितना असर पड़ेगा यह देखने वाली बात होगी लेकिन लेटेस्ट सर्वे में बड़ा खुलासा हुआ है. इंडिया टुडे सी वोटर (India Today C Voter Survey) के सर्वे से देश के मिजाज समझें तो इससे यही लगता है कि यहां सीटें बिल्कुल पलट गई हैं. एनडीए को बड़ा झटका लगा है.


दरअसल, सर्वे में बिहार में सीटें पलट गई हैं. 2019 में जिस एनडीए को 39 सीट आई थी इस बार उसकी सीट कम होती दिख रही है. यहां बता दें कि उस समय सीएम नीतीश कुमार एनडीए के साथ थे. इंडिया टुडे सी-वोटर में जो सीटों का आंकड़ा आया है उसकी मानें तो 'इंडिया' गठबंधन के खाते में 26 और एनडीए के खाते में 14 सीट जा रही है. यानी 2019 को लेकर यह आंकड़ा देखा जाए तो पूरा मामला पलटता हुआ नजर आ रहा है.


नीतीश और तेजस्वी यादव की जोड़ी आई पसंद?


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी के साथ जाकर महागठबंधन की सरकार बना चुके हैं. महागठबंधन की सरकार को एक साल हो चुके हैं. नीतीश और तेजस्वी एक साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में सर्वे के आंकड़ों को देखकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या नीतीश और तेजस्वी के एक साथ आने पर इनकी जोड़ी को जनता पसंद तो नहीं करने लगी है? अगर ऐसा होता है तो फिर बीजेपी के लिए मुश्किल हो जाएगी और काफी नुकसान भी होगा.


बता दें कि बिहार, महाराष्ट्र ऐसे राज्य हैं जहां का चुनाव इस बार दिलचस्प होने वाला है. 2019 में आई सीटों की बात करें तो अभी अकेले बीजेपी के पास 17 सीटें हैं. जेडीयू के पास 16, एलजेपी के पास छह और कांग्रेस के पास एक सीट है. इस बार सीएम नीतीश कुमार एनडीए से अलग हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: कई राज्यों में अलग-अलग होंगे संयोजक? CM नीतीश ने दिया ये जवाब, केंद्र पर कह दी बड़ी बात