Mood Of The Nation Latest Survey: बिहार की राजनीति में 2024 में हुए लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बड़ा फेरबदल देखने को मिला था. इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) का साथ छोड़कर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एनडीए में आ गए थे. नीतीश कुमार के एनडीए में आने से इस गठबंधन को एक बड़ा फायदा हुआ था. यूं कहें कि इस बार की एनडीए की सरकार के महत्वपूर्ण घटक दल के तौर पर जेडीयू है. तो सवाल है कि क्या ये फायदा आगे बरकरार है? क्या एनडीए को जिस तरीके से 2024 के लोकसभा चुनाव में सीटें आईं क्या अभी भी आएंगी? इंडिया टुडे सी वोटर का लेटेस्ट सर्वे आ गया है. जानिए ये क्या कहता है.


सबसे पहले जान लीजिए 2024 में क्या रहा परिणाम


मूड ऑफ द नेशन ये कहता है कि 2024 के परिणाम पर अगर आप एक बार नजर डालें तो एनडीए को 30 सीटों पर जीत मिली है. वहीं इंडिया गठबंधन को नौ सीट और एक सीट पर निर्दलीय पप्पू यादव जो पूर्णिया से जीते थे. पार्टी के अनुसार सीटों पर अगर नजर डालें तो बीजेपी को 12, जेडीयू-एलजेपी को 17, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को एक, कांग्रेस को तीन और आरजेडी एवं लेफ्ट ने छह सीट पर जीत हासिल की, लेकिन अब ये आंकड़े बदल रहे हैं. 


अभी हुए चुनाव तो एनडीए को होगा अधिक फायदा


इंडिया टुडे सी वोटर के सर्वे के अनुसार अगर अभी चुनाव होते हैं तो एनडीए को 35 सीटें और इंडिया गठबंधन को पांच सीटें आएंगी. इसे अगर पार्टी के अनुसार देखें तो यह कहता है कि बीजेपी को 15, जेडीयू-एलजेपी को 20, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को जीरो, कांग्रेस को एक और आरजेडी एवं लेफ्ट को चार सीटें मिलती दिख रही हैं. ऐसे में यह आंकड़ा हैरान करने वाला है. इन आंकड़ों को देखें तो कांग्रेस, आरजेडी और लेफ्ट को नुकसान हो रहा है तो वहीं जीतन राम मांझी को भी एक सीट का नुकसान हो रहा है. एनडीए को फायदा होता दिख रहा है.


करीब एक साल के बाद बिहार में है विधानसभा चुनाव


बता दें कि मूड ऑफ द नेशन का सर्वे इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि करीब एक साल के बाद बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. अगर एनडीए की तरफ रुझान जा रहा है तो सवाल है कि क्या इसका फायदा बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा? मूड ऑफ द नेशन यह भी कहता है कि बिहार में बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है. इसलिए विधानसभा के चुनाव में यह बड़ा मुद्दा हो सकता है. हालांकि देखना होगा कि जब विधानसभा का चुनाव होता है तो उसके आंकड़े क्या होंगे. 


यह भी पढ़ें- Bihar Education Department: बिहार में 1610 विद्यालयों के हेडमास्टर एवं प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन बंद, ये है वजह