INDIA TV CNX Opinion Poll News: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. आधिकारिक रूप से घोषणा का इंतजार जरूर है, लेकिन पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. जल्द तारीखों का एलान भी हो सकता है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. ऐसे में अधिक से अधिक सीटों को कैसे जीता जाए इसके लिए सभी पार्टियां गणित बैठा रही हैं. इन सबके बीच इंडिया टीवी सीएनएक्स सर्वे (INDIA TV CNX Opinion Poll) में बुधवार (28 फरवरी) को बड़ा खुलासा हुआ. लोगों की राय से यह बात सामने आई है कि महागठबंधन और एनडीए को कितनी सीटें मिलने वाली हैं.
आइए जानते हैं कि सर्वे के अनुसार कौन बाजी मारने वाला है और कौन पीछे रहने वाला है. सबसे पहले जान लें कि इस बार भी सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ ही गठबंधन में हैं और साथ में चुनाव लड़ेंगे. 2019 में भी वह साथ में ही थे. 2019 में एनडीए को 39 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस के खाते में एक सीट गई थी. वहीं आरजेडी की बात करें तो एक सीट भी नहीं मिली थी. इस बार आरजेडी, कांग्रेस और वाम दल एक साथ चुनाव लड़ेंगे. लड़ाई एनडीए से होगी.
35 सीटों पर एनडीए तो 5 पर इंडिया गठबंधन के खाते में जाने का अनुमान
INDIA TV-CNX की ओर से जो सर्वे किया गया है उसमें बिहार की 40 सीटों को 4 क्षेत्रों में बांटा गया है. ये क्रमश: उत्तर बिहार, मिथिलांचल, सीमांचल और मगध-भोजपुर हैं. एनडीए को इस बार 35 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है तो वहीं इंडिया गठबंधन को पांच सीटों पर जीत मिल सकती है. 2019 के आंकड़ों के मुताबिक देखें तो इंडिया गठबंधन को फायदा होता नजर आ रहा है तो वहीं एनडीए को चार सीटों का नुकसान होता दिख रहा है.
सर्वे के अनुसार, एनडीए को उत्तर बिहार की 12 में 11 सीटें, मिथिलांचल में 9 में से 8 सीटें एनडीए गठबंधन को मिल रही हैं. एनडीए को सीमांचल की 7 में 5 सीट और मगध-भोजपुर की 12 में से 11 सीटों पर जीत मिलने का अनुमान है.
अब एक नजर में वोट शेयर को समझिए
ओपिनियन पोल के आंकड़ों पर नजर डालेंगे तो पता चलता है एनडीए गठबंधन को राज्य में 52 फीसद वोट शेयर मिल सकता है. इंडिया गठबंधन को 34 और अन्य को 14 फीसद वोट शेयर मिल सकता है. पार्टी के अनुसार देखा जाए तो बीजेपी को 17, जेडीयू को 12, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को एक, आरएलएम को एक, आरएलजेपी को एक, एलजेपी-आर को तीन, आरजेडी को चार और कांग्रेस को एक सीट पर जीत मिलने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'ज्यादा दिन नहीं है...', RJD के 4 विधायकों की जाएगी सदस्यता, पार्टी नेता ने सब कुछ बताया