भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप ने फुटबॉलर्स का बढ़ाया हौसला, कहा- रोहतास की मिट्टी ने मुझे पहचान दी
Moinul Haque Football Tournament: आकाशदीप ने कहा कि खेलों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मदद करना बहुत जरूरी है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि खेल के हर क्षेत्र में अपना सहयोग दूं.
Cricketer Akashdeep: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा खिलाड़ी आकाशदीप ने रविवार को सासाराम के न्यू स्टेडियम फजलगंज में अपनी उपस्थिति से खेल प्रेमियों का दिल जीत लिया. वे यहां आयोजित पांच दिवसीय मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शामिल हुए. फाइनल मुकाबले के दौरान आकाशदीप को स्थानीय लोगों और आयोजकों के जरिए सम्मानित किया गया.
'प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए'
इस अवसर पर उन्होंने अपनी प्रेरक बातों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. उन्होंने कहा, "खेल चाहे क्रिकेट हो, फुटबॉल हो, एथलेटिक्स हो या कोई अन्य, हर खिलाड़ी को प्रोत्साहन और समर्थन की जरूरत होती है. हमें ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए जो अपने मेहनत के दम पर कुछ हासिल करना चाहते हैं." आकाशदीप ने कहा कि वह खुद रोहतास की मिट्टी से जुड़े हैं और उन्होंने क्रिकेट में अपनी सफलता के पीछे जिले की खेल संस्कृति और मेहनत का योगदान बताया.
आकाशदीप ने कहा कि खेलों में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मदद करना बहुत जरूरी है. मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि खेल के हर क्षेत्र में अपना सहयोग दूं. रोहतास की मिट्टी ने मुझे पहचान दी है, और मैं चाहता हूं कि यहां के युवा भी अपनी मेहनत से मुकाम हासिल करें." उन्होंने यह भी कहा कि यदि जिले के खिलाड़ी कड़ी मेहनत करें, तो वे भी बड़े मंच पर अपनी जगह बना सकते हैं.
आकाशदीप ने खिलाड़ियों से अपने अनुभव साझा किए
फाइनल मैच के दौरान आकाशदीप ने खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें अपने अनुभव साझा किए. उनकी उपस्थिति ने युवा खिलाड़ियों में जोश भर दिया. बता दें कि आकाशदीप रोहतास जिले के बड्डी गांव के निवासी हैं और उन्होंने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत यहीं से की. मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन में आकाशदीप की उपस्थिति से न केवल खिलाड़ियों बल्कि खेल प्रेमियों में भी उत्साह देखा गया. यह आयोजन जिले में खेलों को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया था.
ये भी पढ़ेंः क्या सचमुच PK ने बढ़ा दी सरकार की टेंशन? निजी जमीन पर भी कैंप लगाने से रोका गया