गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज के लोगों के लिए खुशखबरी है. बहुत जल्द अब थावे जंक्शन से वाराणसी, अयोध्या और अहमदाबाद के लिए एक्सप्रेस टेनें चलेंगी. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से गुरुवार को गोपालगंज के सांसद सह जेडीयू के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आलोक कुमार सुमन ने मुलाकात की है.
सांसद ने रेल मंत्री से लंबी दूरी के लिए ट्रेनों की मांग रखी. करीब डेढ़ घंटे तक चली बातचीत में सांसद ने एक्सप्रेस ट्रेनों की मांग रखते हुए कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर द्वारा मेरे पहल पर तीन एक्सप्रेस ट्रेनों को विस्तारित करने के लिए स्वीकृति रेलवे बोर्ड को भेजी गई, लेकिन अब तक हरी झंडी नहीं मिली है.
रेल मंत्री को सांसद ने बताया कि गोपालगंज जिले का थावे ऐतिहासिक शक्तिपीठ का केंद्र है. यहां देशभर से श्रद्धालु मां सिंहासिनी के दर्शन के लिए आते हैं. इसके अलावा खाड़ी देशों से सबसे ज्यादा रेवेन्यू गोपालगंज में आता है. थावे जंक्शन से वाराणसी, अयोध्या और अहमदाबाद के लिए कोई ट्रेन नहीं है. पूर्वोत्तर रेलवे यदि एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ-छपरा, छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस और अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेनों को थावे जंक्शन तक विस्तारित करता है तो रेलवे की काफी आय बढ़ेगी और गोपालगंज के लोगों को सफर करने में सहूलियत मिलेगी.
यह भी पढ़ें- Exclusive: क्या कोरोना की चौथी लहर आएगी? जानें abp न्यूज़ से खास बातचीत में मेदांता के डॉक्टर नरेश त्रेहन ने क्या कहा
रेल मंत्री ने दिया आश्वासन
सांसद ने रेल मंत्री को बताया कि दिल्ली एवं अन्य महानगरों के लिए भी गोपालगंज से कोई ट्रेन नहीं है. गोपालगंज और थावे जंक्शन से वंदे भारत एवं नई ट्रेनों की परिचालन चालू कराने के साथ-साथ वाशिंग पिट का कार्य कराने और यात्रि की सुविधा के लिए गोपालगंज एवं थावे स्टेशन को मॉडल स्टेशन बनाने की मांग की है. सांसद ने बताया कि उनकी सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए रेल मंत्री ने आश्वासन दिया. साथ ही विचार विमर्श कर पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए निर्देश देने का आश्वासन मिला है.
यह भी पढ़ें- Patna News: कब्रिस्तान से निकाला गया महिला का शव, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया अस्पताल, डीएम के आदेश पर मचा हड़कंप