Railway News: होली से पहले आरा के रेल यात्रियों को तोहफा मिला है. बिहार के आरा स्टेशन पर अब दो अहम ट्रेनें रुकेंगी. नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री सह आरा के सांसद आरके सिंह (RK Singh) ने अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को होली की सौगात दी है. मंत्री आरके सिंह की पहल पर कुछ विशेष रेल गाड़ियों का आरा रेलवे स्टेशन पर ठहराव स्वीकृत किया गया है. इनमें विक्रमशिला एक्सप्रेस (02367/68) और देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस (02327/28) शामिल हैं.


आरा स्टेशन पर यात्रियों को मिलेंगी सुविधाएं


वहीं दूसरी ओर आरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जल्द कई सुविधाएं देखने को मिलेंगी. जल्द ही नया प्लेटफॉर्म, दूसरा एंट्री गेट और नई पिट लाइन बनकर तैयार हो जाएगा. नए प्लेटफॉर्म का उद्घाटन सांसद आरके सिंह द्वारा किया जाएगा. मार्च के अंतिम सप्ताह में यह हो सकता है.


यह भी पढ़ें- Fodder Scam: लालू प्रसाद यादव को नहीं मिली राहत, याचिका पर पूरी हुई सुनवाई, रांची हाई कोर्ट ने कहा- पहले ये काम करें


2023 तक दो गुड्स शेड्स


आरा रेलवे स्टेशन पर बसा गुड्स शेड्स को हटा कर कुल्हाड़िया स्थापित किया जाएगा. कुल्हाड़िया में 2023 तक दो और गुड्स शेड्स बनाए जाएंगे. कुल्हड़िया, कारीसाथ और कोइलवर रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज का निर्माण स्वीकार हो गया है. कारीसाथ स्टेशन पर फाउंडेशन का कार्य पूरा हो चुका है.


दो ट्रेनों के रुकने से होगी सहूलियत


दो ट्रेनों के ठहराव की स्वीकृति यहां के रेल यात्रियों को खुश करने वाली खबर है. आरा स्टेशन से हजारों की संख्या में लोग प्रतिदिन पटना और दिल्ली जैसे शहरों में आते-जाते हैं. इन दो ट्रेनें के रुकने से यात्रियों को यात्रा करने में अब काफी सहूलियत देगी.


यह भी पढ़ें- Bhagalpur Blast: भागलपुर में ब्लास्ट के बाद राज्य सरकार पर विपक्ष हमलावर, 'CM नीतीश कुमार से नहीं संभल रहा बिहार'