Indian Railway New Double Decker Train: रेलवे समय-समय पर नए-नए प्रयोग करता रहता है. इसी क्रम में रेलवे जल्द ही डबल डेकर ट्रेनें चलाने जा रहा है. दरअसल लंबी दूरी के सफर को आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेल (Indian Railways) ने ये फैसला किया है. जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों में कुछ ऐेसे कोच भी होंगे, जिसमें नीचे माल ढुलाई और ऊपर सवारी की सुविधा दी जाएगी. इसको लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) और ईस्टर्न रेलवे (ER) ने रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली को प्रस्ताव भेजा है. जानकारी के मुताबिक इस फैसले को मंजूरी मिलते ही पहली खेप में एक-एक नई रैक बिहार और पश्चिम बंगाल को मिलेगी.


इस रूट पर चलाने पर किया गया है फैसला


ज्ञात हो कि पूर्व में धनबाद से हावड़ा के लिए डबल डेकर चलायी गयी थी, जो फिलहाल बंद है. वहीं अब दिल्ली से हावड़ा रेल मार्ग पर भी डबल डेकर चलाने की बात शुरू की गयी है. फिलहाल ECR ने पटना, बरौनी, कटिहार के रास्ते और पटना, किऊल के रास्ते डबल डेकर ट्रेन चलाने का रूट तय किया है. जबकि पूर्व रेलवे कोलकाता ने कम ऊंचाई वाली डबल डेकर की मांग की है, जो मालढुलाई और यात्री की सुविधा वाली ट्रेन होगी.


Bihar Politics: पूरे परिवार के साथ 'बड़ी मां' से मिलने पहुंचे चिराग, 44 सालों बाद दोनों मां ने एक साथ दिया आशीर्वाद


रेलवे के पीआरओ ने कही ये बात


इस मामले को लेकर ईसीआर के पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल दिल्ली से हावड़ा तक डबल डेकर ट्रेन चलाने के लिए विचार किया जा रहा है. फिलहाल डबल डेकर का प्रस्ताव अभी रेलवे के वरीय अधिकारियों को भेजा गया है. वहीं उन्होंने कहा की अगर अनुमति मिलती है तो, सबसे पहले ECR और ER रेलखंडों को डबल डेकर ट्रेन के परिचालन के लायक बनाना होगा.


Nalanda Poisonous Liquor case: जहरीली शराबकांड का खुलासा, डॉक्टर समेत तीन गिरफ्तार, कार से ढोया जाता था स्पिरिट