Indian Railway News: वाराणसी मंडल से गुजरने वाली इन 14 ट्रेनों के यात्रीगण ध्यान दें! कई के रूट बदलें, देखें लिस्ट
दोहरीकरण के चलते रेलवे की ओर से कुल 14 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है वहीं एक ट्रेन का आंशिक समापन/आरंभ और एक ट्रेन को परिवर्तित समय एवं एक ट्रेन को नियंत्रित कर चलाया जाएगा.
पटनाः वाराणसी मंडल के औंड़िहार-बलिया खण्ड के फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों पर दोहरीकरण को लेकर कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. दोहरीकरण के चलते रेलवे की ओर से कुल 14 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है वहीं एक ट्रेन का आंशिक समापन/आरंभ और एक ट्रेन को परिवर्तित समय एवं एक ट्रेन को नियंत्रित कर चलाया जाएगा. अगर आप भी वाराणसी मंडल से गुजरने वाली ट्रेन से आने वाले दिनों में यात्रा करने वाले हैं तो एक बार रूट जरूर देख लें.
परिवर्तित मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
27 मार्च 2022 से 30 मार्च 2022 तक और 02 अप्रैल, 2022 को नई दिल्ली से प्रस्थान करने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते होगा.
27 मार्च 2022 और 01 अप्रैल 2022 को आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 14016 आनंद विहार टर्मिनल-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते होगा.
28 मार्च 2022 और 31 मार्च 2022 को बरौनी से प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते होगा.
29 मार्च 2022, 01 अप्रैल 2022 और 03 अप्रैल 2022 को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते होगा.
29 मार्च 2022 और 31 मार्च 2022 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14008 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते होगा.
29 मार्च 2022 और 02 अप्रैल 2022 को गोंदिया से प्रस्थान करने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते होगी.
01 अप्रैल 2022 को अमृतसर से प्रस्थान करने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल का परिचालन परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते होगा.
29 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते होगा.
01 अप्रैल 2022 को डिब्रूगढ़ से प्रस्थान करने वाली 20505 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते होगा.
30 मार्च 2022 को आनंद विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14018 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते होगा.
30 मार्च 2022 को पुणे से प्रस्थान करने वाली 11033 पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते होगा.
01 अप्रैल 2022 को दरभंगा से प्रस्थान करने वाली 11034 दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते होगा.
31 मार्च 2022 को डॉ. अंबेडकर नगर से प्रस्थान करने वाली 19305 डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते होगा.
01 अप्रैल 2022 को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस का परिचालन परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते होगा.
पुनर्निर्धारित समय पर चलाई जाने वाली ट्रेन
02 अप्रैल 2022 को गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस गोरखपुर से 60 मिनट विलंब से खुलेगी.
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेन
29 मार्च 2022 और 01 अप्रैल 2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर एक्सप्रेस को वाराणसी मंडल में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाने वाली ट्रेन
27 मार्च 2022 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 13121 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन बलिया में किया जाएगा.
28 मार्च 2022 को गाजीपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस बलिया से ही कोलकाता के लिए प्रस्थान करेगी.
यह भी पढ़ें-