पटनाः उत्तर बिहार (North Bihar) से गुजरने वाली 13 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है. बताया गया है कि वाराणसी मंडल के बलिया-औंड़िहार रेल खंड पर स्थित यूसुफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए 30 जुलाई तक नन इंटरलॉक कार्य को देखते हुए पूर्व मध्य रेल से खुलने/गुजरने वाली कई गाड़ियों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जाएगा.
नीचे ट्रेनों की लिस्ट देखें
गोंदिया से 25, 27, 28 एवं 29 जुलाई को चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
बरौनी से 26 से 31 जुलाई तक चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी.
आनंद विहार टर्मिनस से 26 एवं 28 जुलाई को चलने वाली 14008 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
रक्सौल से 27 एवं 29 जुलाई को चलने वाली 14007 रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी.
डॉ. अंबेडकर नगर से 28 जुलाई को चलने वाली 19305 डॉ. अंबेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25, 26 एवं 28 जुलाई को चलने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
नई दिल्ली से 30 जुलाई तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
नई दिल्ली से 25, 26 एवं 30 जुलाई को चलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
नई दिल्ली से 31 जुलाई को चलने वाली 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
बरौनी से 25 एवं 28 जुलाई को चलने वाली 14523 बरौनी-अंबाला कैंट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी.
आनंद विहार टर्मिनस से 27 जुलाई को चलने वाली 14018 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 25 जुलाई को चलने वाली 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
रक्सौल से 30 जुलाई को चलने वाली 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें-