Indian Railway News: बिहार के पैसेंजर ध्यान दें, पांच ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, यात्रा से पहले यहां करें चेक
Changes in the Route of Five Trains: वाराणसी मंडल में एनआई कार्य के कारण पांच ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए हैं. शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी हुई है.
![Indian Railway News: बिहार के पैसेंजर ध्यान दें, पांच ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, यात्रा से पहले यहां करें चेक Indian Railway News: Changes in the Route of five Trains of Varanasi division Indian Railway News: बिहार के पैसेंजर ध्यान दें, पांच ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव, यात्रा से पहले यहां करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/9563003dc8763f3a93d372e3fa704a6c1665761482993576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार के यात्रियों के लिए रेल परिचालन (Railway News) को लेकर एक खास खबर है. वाराणसी मंडल (Varanasi Mandal) में एनआई कार्य के कारण पांच ट्रेनों के रास्ते बदल दिए गए हैं. इन पांच ट्रेनों के मार्ग बदले जाने से यात्रियों को थोड़ी बहुत समस्या हो सकती है. 15 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक के लिए ट्रेनों (Bhar Train Routes) की रूट (Train Routes)को बदला गया है. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के रसड़ा-चिलकहर-फेफना खंड में दोहरीकरण का कार्य चल रहा. इस नॉन इंटरलॉकिंग काम के कारण कुल पांच गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की हुई है.
इन पांच ट्रेनों के बदले हैं मार्ग...
1.गोरखपुर से 15 एवं 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
2.अमृतसर से 15 एवं 17 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर सरयू जमुना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
3.जयनगर से 16 एवं 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
4.अजमेर से 17 एवं 18 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर-किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
5.दरभंगा से 19 अक्टूबर, 2022 को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: ये कहां का नियम! बिना हेलमेट देख पुलिस ने पीठ पर सटाक से मारी लाठी, सड़क पर गिरे युवक, VIDEO
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)