Indian Railway News: भारत से नेपाल जाने के लिए ट्रेन का टाइम टेबल हुआ जारी, जानिए कितना है भाड़ा और क्या है समय
बीते रविवार से आम यात्रियों के लिए इस रूट पर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने उद्घाटन किया है.
मधुबनी: भारत से नेपाल जाना है तो अब ट्रेन की शुरुआत हो गई है. इसलिए जान लें कि कितनी जोड़ी ट्रेनें चल रही हैं. क्या समय और कितना भाड़ा है. कुल दो जोड़ी ट्रेनों की शुरुआत की गई है. आज सोमवार को जयनगर स्टेशन से सुबह 8:15 और दोपहर 2:45 बजे ट्रेन खुलेगी. एक दिन में डीएमयू दो फेरे लगाएगी. नैरो गेज बंद होने के आठ साल बाद जयनगर से कुर्था तक लग्जरी ट्रेन सेवा शुरू हुई. भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा ने उद्घाटन किया है.
हर दिन 2 अप और दो डाउन ट्रेन
बता दें कि कि बीते रविवार से आम यात्रियों के लिए इस रूट पर ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है. जयनगर से ट्रेन सुबह 8:15 और दोपहर में 2:45 बजे जनकपुर के लिए रवाना होगी. जयनगर से जनकपुर जाने में एक घंटा 20 मिनट और जनकपुर से जयनगर आने में एक घंटा 40 मिनट समय लेगा. डीएमयू एक दिन में दो फेरे लगाएगी. वहीं, जनकपुर से सुबह 11:05 और शाम 5:35 बजे जयनगर के लिए ट्रेन खुलेगी.
यह भी पढ़ें- Bihar News: पहला रोजा खोलने गृह जिला पहुंचे शाहनवाज, कल MLC चुनाव के लिए होने वाले मतदान में होंगे शामिल
नेपाल जाने के लिए खर्च करने होंगे 12.50 रुपये
जयनगर से कुर्था के बीच कुल सात स्टेशन है. जयनगर से इनर्वा 4.5 किमी, जयनगर से खजुरी 8.6 किमी, जयनगर से महिनाथपुर 14.15 किमी, जयनगर से वैदेही 18.53 किमी, जयनगर से परवाहा 21.6 किमी, जयनगर से जनकपुर 29.5 किमी और जयनगर से कुर्था 34.9 किमी है. ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद भारत से नेपाल जाने के लिए सिर्फ 12.50 रुपये खर्च करने होंगे. जयनगर से इनर्वा का किराया 12.50 रुपये है. वहीं खजुरी जाने के लिए 15.60 रुपये, महिनाथपुर 21.87 रुपये, वैदेही 28.12 रुपये, परवाहा 34.00 रुपये, जनकपुर 43.75 रुपये व कुर्था जाने के लिए 56.25 रुपये लगेंगे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'बंगले की राजनीति नहीं करते नीतीश', चिराग के आरोप पर JDU का पलटवार, याद दिलाई सालों पुरानी बात